ePaper

Home Facial: सिर्फ 5 मिनट में पाएं घर पर ही इंस्टेंट ग्लो और फ्रेश, हेल्दी स्किन बिना किसी झंझट के

26 Nov, 2025 12:29 pm
विज्ञापन
Home Facial in 5 Minutes

Home Facial in 5 Minutes

Home Facial: सिर्फ 5 मिनट में करें आसान होम फेशियल और पाएं इंस्टेंट ग्लो, फ्रेशनेस और हेल्दी स्किन. बिना सलून जाए हर इवेंट के लिए बनाएं अपना चेहरा पार्टी रेडी.

विज्ञापन

Home Facial: शादी का सीजन है और हर लड़की चाहती है कि उसका चेहरा हर इवेंट में ग्लो करता और फ्रेश दिखे. लेकिन सलून जाने का समय या मौका हमेशा नहीं मिलता. इसी लिए हम लेकर आएं हैं सिर्फ 5 मिनट में किया जाने वाला आसान होम फेशियल, जो आपके चेहरे को तुरंत हेल्दी ग्लो और ब्राइटनेस देगा. नेचुरल और आसान स्टेप्स से आपकी स्किन फ्रेश, ग्लोइंग और पार्टी रेडी बनेगी. तो आइए जानते हैं, आसान होम फेशियल स्टेप्स जो आपका चेहरा सिर्फ 5 मिनट में ग्लो और फ्रेश बना देंगे.

Home Facial in 5 Minutes: शादी और पार्टी के लिए आसान, इंस्टेंट ग्लो और हेल्दी स्किन पाने का तरीका

Home Facial
Home facial

होम फेशियल क्यों जरूरी है?

शादी और पार्टी के समय चेहरे की त्वचा फ्रेश, हेल्दी और चमकदार दिखना बहुत जरूरी होता है. यह फेशियल आपकी स्किन को न केवल ब्राइट करता है, बल्कि उसे हेल्दी और पोषण भी देता है. छोटे-छोटे स्टेप्स अपनाकर आप बिना किसी झंझट के अपने चेहरे को रेडी कर सकती हैं.

होम फेशियल के लिए किन किन चीजों की जरुरत है?

दही
शहद
ओट्स या बेसन
नींबू का रस (यदि जरूरत हो)

5 मिनट में फेसियल करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका क्या है?

चेहरे की सफाई (Cleanser)
चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोएं और किसी माइल्ड फेस वॉश से अच्छे से क्लीन करें. यह त्वचा पर जमा धूल, मेकअप या तेल को हटाता है और फेशियल के लिए तैयार करता है.
स्क्रब (Exfoliation)
ओट्स या बेसन को थोड़ा गुनगुना पानी या दही में मिलाकर हल्का स्क्रब बनाएं. इसे चेहरे पर 1–2 मिनट तक हल्के हाथों से गोल-गोल मसाज करें. यह डेड स्किन को हटाता है और स्किन को फ्रेश बनाता है.
फेस पैक (Face Pack)
दही और शहद को मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 1–2 मिनट तक छोड़ दें. फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें. इससे स्किन तुरंत नरम, ग्लोइंग और हेल्दी दिखती है.
मॉइस्चराइजिंग (Moisturizer)
चेहरे को पोंछने के बाद अपनी पसंद का मॉइस्चराइजर लगाएं. यह त्वचा को पोषण देता है और ग्लो लंबे समय तक बनाए रखता है.

घर पर फेसियल करते समय किन चीजों का ध्यान देना चाहिए?

1. फेशियल के दौरान आंखों में कोई चीज न लगे.
2. फेशियल करने के बाद कम से कम 1–2 घंटे तक धूल या धुएं से बचें.
3. हर इवेंट से 30–60 मिनट पहले करें ताकि त्वचा पर फ्रेश ग्लो दिखे.

होम फेसियल के फायदे क्या हैं?

1. सिर्फ 5 मिनट में इंस्टेंट ग्लो और ब्राइटनेस.
2. स्किन हेल्दी, फ्रेश और हेल्दी.
3. पार्टी और शादी के लिए रेडी त्वचा.
4. सलून पर जाने की जरूरत नहीं, घर पर आसान उपाय.

ये भी पढ़ें: Sunscreen in Winter: सर्दियों में भी स्किन को चाहिए पूरी सुरक्षा—जानें क्यों सनस्क्रीन मिस करना पड़ सकता है भारी

ये भी पढ़ें: Skincare Routine: रात में अपनाएं ये सिंपल नाइट-रूटीन और सुबह पाएं बेबी-सॉफ्ट, फ्लॉलेस ग्लोइंग स्किन

ये भी पढ़ें: Winter Skincare: ठंड में स्किन को बचाएं ड्राईनेस से, अपनाएं ये मॉइस्चर लॉकिंग टिप्स जो हर किसी को काम आएंगे

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

विज्ञापन
Shubhra Laxmi

लेखक के बारे में

By Shubhra Laxmi

Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें