Winter Dark Circle Care Tips With Cucumber: ठंड हो या गर्मी हर मौसम हम अपने स्किन को सुंदर दिखाने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आपने ध्यान दिया होगा कि सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी होने लगती है और इसी वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल ज्यादा दिखने लगते हैं. इस समस्या से अगर आप भी परेशान होकर कोई नेचुरल उपाय ढूंढ रहे हैं तो इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे खीरा का इस्तेमाल करके डार्क सर्कल को कम करने के टिप्स.
डार्क सर्कल हटाने के लिए खीरा कैसे इस्तेमाल करें?
स्लाइस को आंखों के ऊपर रखें
आप सबसे पहले खीरा को 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें, फिर इसे पतले स्लाइस में काटकर आंखों को बंद करके ऊपर में 15 मिनट के लिए रहने दें. सर्दियों में यह आंखों को ठंडक देता है जिससे डार्क सर्कल कम होने लगते हैं.
आंखों के नीचे खीरा का रस लगाएं
खीरा का रस लगाने के लिए आप सबसे पहले आप खीरा को कद्दूकस करके उसका रस निकालें. फिर इसे कॉटन की मदद से आंखों के नीचे लगाएं और 15 मिनट रखकर पानी से धो लें. सर्दियों में यह त्वचा को नमी देकर कालेपन को धीरे-धीरे कम करता है.
यह भी पढ़ें: Winter Special Face Mask: सर्दियों में न करें खर्च, घर पर तैयार करें विंटर स्पेशल दूध और हल्दी का नेचुरल फेस मास्क
यह भी पढ़ें: Amla Face Pack For Glowing Skin: आंवले से पाएं निखरी और चमकदार त्वचा, इस तरह तैयार करें होममेड फेस पैक
रात में करें खीरा और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
इसका इस्तेमाल करने के लिए आप 1 चम्मच खीरा का रस और 1 चम्मच एलोवेरा जेल अच्छे से मिक्स करें. फिर इसे आंखों के नीचे रात में लगाकर सो जाएं और सुबह उठकर पानी से धो लें. इससे आंख फ्रेश दिखने के साथ डार्क सर्कल भी कम होने लगते हैं.
मिक्स करके खीरा और गुलाब जल लगाएं
आप सबसे पहले खीरा का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं. फिर इसे कॉटन पैड में भिगोकर आंखों पर 15 मिनट के लिए रहने दें. इसके बाद आप इसे निकाल लें. ये सर्दियों के दिन में डार्क सर्कल को हल्का करता है.
यह भी पढ़ें: Natural Lip Balm for Winter: सिर्फ 2 चीजों से बनाएं घर पर नेचुरल लिप बाम, सर्दियों में होंठ रहेंगे मुलायम और गुलाबी
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें.

