Vidur Niti: आज के फास्ट लाइफस्टाइल में हर कोई चाहता है कि उसकी जिदंगी में कोई परेशानी ना हो और वह खुशहाल जीवन जीए.लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है जीवन में सुख और परेशानियों का आना-जाना लगा रहता है. महात्मा विदुर ने अपनी विदुर नीति में कुछ ऐसे गुप्त संकेतों का जिक्र किया है जो इंसान पर आने वाली बड़ी मुसीबत का पूर्व आभास करा देते हैं. अक्सर हम इन छोटी-छोटी चेतावनियों को नजरअंदाज कर देते हैं और बाद में पछताते हैं. अगर आपके जीवन में भी इस तरह के 3 विशेष बदलाव नजर आ रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि यह आने वाले किसी बड़े संकट को इशारा हो सकता है.
- बिना बात के गुस्सा और कड़वाहट: विदुर जी कहते हैं कि जब बुरा समय आता है तो इंसान की सबसे पहले सोचने की शक्ति खत्म हो जाती है.अगर आपको अचानक छोटी-छोटी बातों पर बहुत गुस्सा आने लगा है या आप अपनों से बिना बात के झगड़ रहे हैं तो संभल जाइए. यह इशारा है कि आपके ऊपर मानसिक संकट आने वाला है.
- गलत लोगों की बातें सही लगना : मुसीबत आने से पहले इंसान की पसंद बदल जाती है. आपको वो लोग अच्छे लगने लगते हैं जो आपकी झूठी तारीफ करते हैं और जो आपके सच्चे दोस्त या शुभचिंतक हैं. उनकी कड़वी लेकिन सही बातें आपको बुरी लगने लगती हैं. अगर आप सही और गलत के बीच फर्क नहीं कर पा रहे तो यह खतरे की घंटी है.
- अचानक आलस और जिम्मेदारी से भागना : अगर आप अपने काम को टालने लगे हैं और अचानक बहुत ज्यादा आलसी हो गए हैं तो समझ लीजिए कि पतन शुरू होने वाला है. विदुर नीति के अनुसार आलस इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन है.जब इंसान अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ने लगता है तो धन और सम्मान दोनों हाथ से निकल जाते हैं.
Also Read : Vidur Niti: विदुर नीति के 5 ऐसे सूत्र,जिन्हें अपनाते ही बदल जाएगी आपकी किस्मत
Also Read : Vidur Niti: इस तरह के लाेगों से रहें सावधान वरना हो जाएंगे बर्बाद, जानिए क्या कहती है विदुर नीति
Also Read : Vidur Niti Life Lessons: जब अपने ही रचें साजिश, तो विदुर की ये बातें दिखाएंगी जीत की राह

