Vidur Niti: महाभारत में कई ऐसे पात्र हुए हैं जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. महात्मा विदुर भी महाभारत में अहम पात्रों में से एक है. जो अपने अद्वितीय ज्ञान नीति और स्पष्ट वाणी के लिए प्रसिद्ध थे. उन्होंने राजनीति, समाज, धर्म और जीवन के व्यवहारिक पक्षों पर अपने विचार दिए हैं. जो आज भी इंसान को सही राह दिखाने का काम करती हैं. आज की व्यस्त जिंदगी में जब इंसान अपने मूल्यों से भटकने लगता है तो विदुर नीति व्यक्ति को सही राह दिखाने में कारगर है. विदुर नीति में जीवन को सही दिशा देने वाले कई बातें बताई गई हैं. हर किसी से सलाह लेना बुद्धिमानी नहीं होती, क्योंकि गलत व्यक्ति की राय जीवन को भटकाने का काम करती है. तो आइए जानते हैं महात्मा विदुर के अनुसार इन लोगों से सलाह नहीं करना चाहिए.
काम टालने वाले लोग
जो लोग हर काम को देर करते हैं उनसे लिया गया सुझाव भी समय पर परिणाम नहीं दे पाता. विदुर नीति के अनुसार, ऐसे लोगों से सलाह लेने से बचें जो चीजों को सोचने में बहुत समय लगा देते हैं. ज्यादा सोच- विचार करने से सही समय निकल जाता है.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: इन सूत्रों से बनाएं अपनी जिंदगी को खुशहाल और सफल, जानिए सुख पाने के सरल उपाय
जिसे चीजों का ज्ञान न हो
महात्मा विदुर के अनुसार, कम बुद्धि वाले लोगों से भी सलाह लेने से बचना चाहिए. इन लोगों के पास काम करने वाले विषय से जुड़ी जानकारी कम होती है ऐसे लोग गहराई से सोचने में सक्षम नहीं होते. इन लोगों से सलाह लेना आपको ही नुकसान पहुंचा सकता है.
केवल प्रशंसा करने वाले
विदुर नीति के मुताबिक, जो लोग आपकी चापलूसी करते हैं उनसे भी सलाह लेने से बचना चाहिए. इस तरह के लोग सिर्फ अपना फायदा देखते हैं. ये लोग सिर्फ आपकी तारीफ आपको खुश करने के लिए करते हैं. जो व्यक्ति सिर्फ खुशामद करने वाले हो वे आपको सच्ची और निष्पक्ष सलाह नहीं दे सकता है.
जो जल्दी में रहते हैं
महात्मा विदुर ने ऐसे व्यक्तियों से सलाह लेने से मना किया है जो जल्दबाजी में काम करते हैं. ये लोग हड़बड़ाहट में आपका काम बिगाड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: सब के बीच में रहकर बनाएं अलग पहचान, इन गुणों से व्यक्तित्व में लाएं चमक
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: कब होती है सच्चे रिश्ते और असली चरित्र की पहचान? विदुर नीति में है इस बात का जवाब
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

