Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. माना जाता है कि जब हम इसमें बताये गए नियमों का सही से पालन करते हैं तो इससे हमारा जीवन सुख और समृद्धि से भर जाता है वहीं, जब इसमें बताये गए नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो हमें परेशानियों से भी जूझना पड़ सकता है. हमारे वास्तु शास्त्र में घर में रखी घड़ी को लेकर भी कुछ खास नियम बताये गए हैं. मान्यताओं के अनुसार घर में रखी घड़ी सिर्फ समय बताने वाला जरिया नहीं है, बल्कि यह हमारी डेली रूटीन, एनर्जी और जीवन की रफ्तार को भी अफेक्ट करती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घड़ी की सही जगह और उसकी संख्या घर के माहौल और समृद्धि पर गहरा असर डाल सकती है. अक्सर लोग घर के हर कमरे में अलग-अलग घड़ियां लगाते हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या घर में एक से ज्यादा घड़ी रखना शुभ है या अशुभ? चलिए जानते हैं विस्तार से.
क्या घर में एक से ज्यादा घड़ी लगाना सही है?
वास्तु के जानकारों के अनुसार घर में एक से ज्यादा घड़ी रखना कोई दोष नहीं है, लेकिन उनकी दिशा और स्थिति बेहद मायने रखती है. अगर घड़ियां अलग-अलग समय दिखा रही हों या खराब हालत में हों, तो यह घर की पॉजिटिव एनर्जी को अफेक्ट कर सकती हैं. ऐसे हालात में फैमिली मेंबर्स की तरक्की और मेंटल पीस के लिए सही नहीं मानी जाती.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें चुपचाप कर रही हैं आपकी तिजोरी खाली, बन रही गरीबी और दरिद्रता का कारण
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इन 6 पौधों को लगाने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी, सुख-समृद्धि के लिए जरूर लगाएं
सही समय दिखाना जरूरी
वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी में हमेशा सही समय दिखनी चाहिए. रुकी हुई या पीछे चलने वाली घड़ी घर में रुकावट, ठहराव और परेशानियों का कारण बन सकती है. वहीं, अगर घड़ी सही समय पर चल रही है तो घर में तरक्की और अनुशासन को बढ़ावा देती है. इसलिए अगर आपके घर में कई घड़ियां हैं तो ध्यान रखें कि सभी घड़ियां सटीक समय दिखा रही हों.
किस दिशा में लगानी चाहिए घड़ी?
वास्तु के जानकारों के अनुसार घड़ी को उत्तर, पूर्व या पश्चिम दिशा में लगाना सबसे शुभ माना जाता है. उत्तर दिशा में घड़ी लगाने से धन और समृद्धि का मार्ग खुलता है. वहीं, पूर्व दिशा ज्ञान और तरक्की का प्रतीक है, जबकि पश्चिम दिशा से घर में स्टेबिलिटी और शांति बनी रहती है. दक्षिण दिशा में घड़ी लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि यह अशुभ मानी जाती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रात को लाइट जलाकर सोते हैं तो हो जाएं सावधान! जानें कैसे मां लक्ष्मी का अपमान बन सकती है आपकी यह आदत
कितनी घड़ियां होनी चाहिए घर में?
अगर आप सोच रहे हैं कि घर में कितनी घड़ियां रखना शुभ होता है तो इसका कोई फिक्स्ड नियम नहीं है. आप चाहें तो हर कमरे में एक घड़ी रख सकते हैं, बशर्ते वह सही समय दिखा रही हो और सही दिशा में लगी हो. लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि बहुत ज्यादा घड़ियां लगाना भी सही नहीं है, क्योंकि इससे घर में मेंटल प्रॉब्लम्स और उलझन का माहौल बन सकता है.
घड़ी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स
वास्तु के जानकारों के अनुसार आपको घर में कभी भी टूटी-फूटी या रुकी हुई घड़ी नहीं रखनी चाहिए. अगर घड़ी खराब है या फिर उसकी बैटरी खत्म हो गयी है तो उसे बिना देर किये बदल दें. इसके अलावा आपको घर के मुख्य दरवाजे के ठीक सामने घड़ी लगाने से बचना चाहिए. अगर आप घर के लिए एक घड़ी खरीद रहे हैं तो गोल आकार की घड़ी को सबसे शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: पति-पत्नी एक दूसरे से करने लगेंगे नफरत अगर बेडरूम में ये 6 गलतियां, टूटकर कांच की तरह बिखर जाएगा रिश्ता
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

