Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी गहरा बताया गया है. कहा जाता है अगर हम इसमें बताये गए नियमों का सही से पालन कर लें तो इससे हमारे जीवन में काफी शुभ और सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं. वहीं, इन नियमों को नजरअंदाज करने से जीवन में कई तरह की परेशानियां भी आ सकती है. हमारे वास्तु शास्त्र में पैसों की फिजूलखर्ची रोकने के लिए भी कुछ उपाय बताये गए हैं. वास्तु के जानकार बताते हैं कि जब आप इन नियमों का सही से पालन करते हैं तो इससे सिर्फ आपके पैसे ही नहीं बचते हैं बल्कि साथ ही आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी मिलता है. इन छोटे से उपायों से आपके घर और जीवन में सुख-समृद्धि आती है और साथ ही आर्थिक बरकत भी होती है. तो चलिए इन नियमों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
फिजूलखर्ची के बचने के लिए करें ये उपाय
वास्तु के जानकार बताते हैं कि अगर आपके हाथ में लाख कोशिश करने के बावजूद भी पैसे नहीं टिकते हैं, या फिर पैसे बेवजह खर्च हो जाते हैं तो आपको अपने पर्स में लौंग की 7 कलियां रखनी चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपका मंगल और शनि दोनों शांत रहता है. जब ये दोनों शांत हो जाते हैं तो निगेटिव एनर्जी कम होती है और जेब में पैसों का टिकना शुरू हो जाता है. इन लौंग की कलियों को आपको हर महीने बदलते रहना है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: हर दिन इसी समय घर आती हैं मां लक्ष्मी, वास्तु शास्त्र से जानें उनकी कृपा पाने के गुप्त उपाय
हर महीने की एक तारीख को करें ये काम
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपकी आमदनी कम है लेकिन पैसे उससे ज्यादा खर्च हो रहे हैं तो आपको यह उपाय करना चाहिए. इसके लिए आपको हर महीने की एक तारीख को मां लक्ष्मी को एक सिक्का चढ़ाना चाहिए. जब मां लक्ष्मी को पूजा कर लें तो इस सिक्के को उस डब्बे में रख दें जिसमें आपने आटा रखा है. जब आप यह उपाय करते हैं तो आपके पैसे बेकार में खर्च होने से बचते हैं और साथ ही एक बैलेंस भी आता है. यह छोटा सा उपाय आपको मां लक्ष्मी को खास कृपा भी दिला सकता है.
हर रात सोने से पहले लक्ष्मी मंत्र का जप
वास्तु के जानकारों के अनुसार अगर आप अपने जीवन में पॉजिटिव एनर्जी लाना चाहते हैं, पैसों और अच्छी किस्मत को अट्रैक्ट करना चाहते हैं तो आपको यह उपाय करना चाहिए. वास्तु के जानकार बताते हैं हर रात सोने से पहले मां लक्ष्मी के मंत्र का जप करना बेहद शुभ होता है और आपको जीवन में सभी चीजें दिला सकता है.
अटका हुआ पैसा वापस पाने के लिए करें ये काम
अगर आपने किसी को पैसे दिए हैं और वह लौटा नहीं रहा है तो आपको इस उपाय को जरूर करना चाहिए. वास्तु के जानकार बताते हैं कि जब आप हर सुबह सूर्य देव को जल चढ़ाते हैं तो आपके अटके हुए पैसे आसानी से वापस मिल सकते हैं. इसके अलावा अगर आप जल के साथ गुड़हल का फूल भी चढ़ाते हैं तो परिणाम और भी ज्यादा शुभ हो जाते हैं. यह छोटा सा उपाय आपके जीवन से पैसों से जुड़ी प्रॉब्लम्स को दूर करता है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

