Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है कि अगर हमें से सुखद और समृद्ध जीवन चाहिए तो ऐसे में इसमें बताये गए उपायों का पालन जरूर करना चाहिए. वहीं, जब इन नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो यह हमारे लिए परेशानियों का भी कारण बन सकता है. हमारे वास्तु शास्त्र में दोषों से छुटकारा पाने के भी कुछ कारगर और असरदार तरीके बताये गए हैं. कई बार अनजाने में की गई गलतियां या घर का गलत दिशा में बना होना वास्तु दोष का कारण बन जाता है. वास्तु दोष की वजह से घर में नेगेटिविटी, पैसों से जुड़ी दिक्कतें, हेल्थ प्रॉब्लम्स और रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है. अच्छी बात यह है कि हर समस्या का समाधान है और बिना ज्यादा खर्च किए भी वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आसान और सस्ते उपाय बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने घर का वास्तु सुधार सकते हैं। चलिए जानते हैं विस्तार से.
नमक से दूर करें नेगेटिव एनर्जी
वास्तु शास्त्र में नमक को नेगेटिव एनर्जी को सोखने वाला बताया गया है. अगर आपको घर में नेगेटिविटी का एहसास हो रहा हो तो हफ्ते में एक बार पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा सा नमक मिला लें. साथ ही, एक कांच की कटोरी में सेंधा नमक रखकर कमरे के किसी कोने में रखने से भी वास्तु दोष कम होता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें चुपचाप कर रही हैं आपकी तिजोरी खाली, बन रही गरीबी और दरिद्रता का कारण
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इन 6 पौधों को लगाने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी, सुख-समृद्धि के लिए जरूर लगाएं
दरवाजे पर घंटी लगाएं
वास्तु के जानकारों के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे पर पीतल या तांबे की घंटी लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी प्रवेश करती है. जब भी कोई दरवाजा खोले तो घंटी की आवाज से नेगेटिव वाइब्रेशन दूर हो जाते हैं और माहौल हल्का और शांत हो जाता है.
तुलसी का पौधा लगाएं
घर में तुलसी का पौधा लगाना हमेशा से ही शुभ माना जाता रहा है. तुलसी न केवल हवा को शुद्ध करती है बल्कि पॉजिटिव एनर्जी को भी अट्रैक्ट करती है. इसे घर की पूर्व दिशा या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना सबसे अच्छा माना गया है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका
नींबू और लौंग का इस्तेमाल
अगर घर में लगातार कलह या विवाद हो रहे हैं तो नींबू और लौंग का उपाय जरूर करें. शनिवार या मंगलवार के दिन एक नींबू पर चार लौंग लगाकर हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं. यह उपाय नेगेटिव एनर्जी को कम करता है और आपको मेंटल पीस देता है.
शीशे का सही इस्तेमाल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर शीशा गलत दिशा में लगाने से निगेटिव एनर्जी बढ़ सकती है. इस बात का खास ख्याल रखें कि शीशा कभी भी बेडरूम में बिस्तर के सामने न हो. वहीं, ड्राइंग रूम में उत्तर या पूर्व दिशा में शीशा लगाना सही और शुभ माना जाता है.
घर को साफ और रौशन रखें
मान्यताओं के अनुसार गंदगी और अंधेरा वास्तु दोष को बढ़ाने का काम करते हैं. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए हमेशा कोशिश करें कि घर में रोशनी बनी रहे और कोई भी कोना गंदा न रहे. खासतौर पर उत्तर-पूर्व दिशा हमेशा साफ और रौशन होनी चाहिए. आपके ऐसा करने से घर में निगेटिव एनर्जी का फ्लो कम हो सकता है.
धूप-दीप जरूर जलाएं
वास्तु के जानकारों के अनुसार घर में सुबह और शाम धूप या दीपक जलाने से माहौल शुद्ध होता है. कपूर या लोबान जलाने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दरवाजे पर नींबू-मिर्च टांगने के पीछे छिपे हैं कई चौंकाने वाले रहस्य, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

