Tulsi Vivah Bhog Ideas: तुलसी विवाह हिंदू धर्म का एक पवित्र और शुभ पर्व है, जो हर साल कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी देवउठनी एकादशी के दिन मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु और माता तुलसी का विवाह संपन्न होता है, जो धार्मिक रूप से अत्यंत मंगलमय माना जाता है. इस अवसर पर भक्त अपने घरों में पूजा-अर्चना के साथ तुलसी और शालिग्राम का विवाह कराते हैं. पूजा के बाद भगवान विष्णु और माता तुलसी को विशेष भोग लगाया जाता है, जो पूर्णतः सात्विक और शुद्ध होता है. माना जाता है कि इस दिन श्रद्धा और प्रेम से भोग लगाने से घर में सुख, समृद्धि और वैवाहिक सौभाग्य की प्राप्ति होती है. तुलसी विवाह के भोग में पारंपरिक मिठाइयां जैसे खीर, मालपुआ, हलवा, पंचामृत और मौसमी फल शामिल होते हैं. यह दिन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि भक्ति, प्रेम और समर्पण का प्रतीक भी है.
तुलसी विवाह के दिन भोग लगाना क्यों जरूरी होता है?
तुलसी विवाह भगवान विष्णु और माता तुलसी के पवित्र मिलन का दिन होता है. इस दिन भोग लगाना शुभ और सौभाग्यदायक माना जाता है. माना जाता है कि इस दिन सात्विक भोग लगाने से घर में सुख-समृद्धि, वैवाहिक सुख और शांति बनी रहती है.
तुलसी विवाह के दिन कौन-कौन सी चीजें भोग में लगाई जा सकती है?
तुलसी विवाह के दिन मुख्यतः सात्विक और मीठे भोग बनाए जाते हैं. इनमें शामिल हैं —
खीर
मालपुआ या पुए
सूजी या बेसन का हलवा
चना दाल और पूड़ी
पंचामृत
मौसमी फल
मिष्ठान (लड्डू, पेड़ा, बर्फी आदि)
क्या तुलसी विवाह के दिन लहसुन प्याज वाला खाना बनाया जा सकता है?
नहीं, तुलसी विवाह के दिन प्याज और लहसुन रहित सात्विक भोजन ही बनाया और चढ़ाया जाता है. यह दिन पूर्णतः धार्मिक और पवित्र होता है, इसलिए तामसिक भोजन से परहेज करना चाहिए.
तुलसी विवाह के दिन माता तुलसी और भगवान विष्णु को कौन स भोग सबसे प्रिय है?
भगवान विष्णु को खीर, मालपुआ, और तुलसीदल अत्यंत प्रिय हैं. वहीं माता तुलसी को गुड़, हलवा और पंचामृत पसंद है. इन भोगों को प्रेम और श्रद्धा से अर्पित करने पर विशेष फल प्राप्त होता है.
तुलसी विवाह के दिन भोग लगाते हुए किस बात का खास ध्यान रखना चाहिए?
भोग पूरी श्रद्धा और स्वच्छता से तैयार करें.
भोग लगाते समय तुलसीदल अवश्य अर्पित करें.
भोग में नमक बहुत कम रखें या न डालें.
भोग लगाने के बाद प्रसाद सभी परिवारजनों में बांटें.
यह भी पढ़ें: Benefits Of Eating Sharifa: शरीफा खाने से क्या होता है? जानिए इसके फायदे और सही सेवन तरीका
यह भी पढ़ें: Kaju Paan Mithai Recipe: काजू और पान का लाजवाब मेल, घर पर बनाएं स्वादिष्ट काजू पान मिठाई
यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2025: जानिए क्यों किया जाता है तुलसी विवाह और कैसे करें तुलसी जी का मंगल श्रृंगार

