Kaju Paan Mithai Recipe: काजू पान मिठाई एक ऐसी पारंपरिक भारतीय मिष्ठान है जो शाही स्वाद और पान की खुशबू का अनोखा संगम है. इसमें काजू की मलाईदार परत और पान, गुलकंद, नारियल जैसी सुगंधित भरावन का मिश्रण होता है, जो हर बाइट में ताजगी और मिठास का अनुभव कराता है. यह मिठाई दिखने में जितनी आकर्षक होती है, स्वाद में उससे कहीं ज्यादा लाजवाब होती है. त्योहारों, शादी-ब्याह या खास मौकों पर यह मिठाई न सिर्फ स्वाद का आनंद देती है बल्कि मेहमानों के लिए एक “रॉयल ट्रीट” बन जाती है. काजू की रिचनेस और पान की ठंडक इसे बाकी मिठाइयों से अलग बनाती है. अगर आप कुछ नया, खुशबूदार और दिखने में शानदार मिठाई बनाना चाहते हैं, तो काजू पान मिठाई एक बेहतरीन उपाय है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की कैसे आप इसे घर पर कैसे बना सकते हैं.
काजू पान मिठाई क्या होती है?
काजू पान मिठाई एक स्वादिष्ट मिठाई है जो काजू कतली और पान के फ्लेवर का शानदार मेल होती है. इसमें काजू की मलाईदार परत और पान व गुलकंद की भरावन होती है, जो इसे बेहद यूनिक बनाती है.
काजू पान मिठाई बनाने के लिए कौन-कौन सामग्री कि जरूरत होती है?
काजू – 1 कप (बारीक पिसा हुआ)
चीनी – ½ कप
पानी – ¼ कप
गुलकंद – 2 टेबलस्पून
सूखा नारियल बुरादा – 1 टेबलस्पून
ताज़े पान के पत्ते – 2 से 3 (बारीक कटे हुए)
इलायची पाउडर – ¼ टीस्पून
घी – थोड़ा सा (स्मूदनेस के लिए)
चांदी का वर्क (वैकल्पिक, सजावट के लिए)
कैसे तैयार किया जाता है काजू पान मिठाई?
काजू को ग्राइंड करके बारीक पाउडर बना लें (ज़्यादा देर न चलाएँ ताकि तेल न निकले).
एक पैन में चीनी और पानी डालकर 1 तार की चाशनी तैयार करें.
अब चाशनी में काजू पाउडर डालकर धीमी आँच पर लगातार चलाते रहें जब तक मिश्रण गाढ़ा न हो जाए.
मिश्रण को हल्का ठंडा होने दें, फिर थोड़ा घी लगाकर इसे चिकना आटा जैसा गूंथ लें.
एक अलग बाउल में गुलकंद, पान के टुकड़े, नारियल बुरादा और इलायची पाउडर मिलाकर भरावन तैयार करें.
काजू के मिश्रण को बेल लें, बीच में पान की फिलिंग रखें और रोल की तरह लपेट लें.
इसे ठंडा होने दें, फिर स्लाइस में काटकर चांदी का वर्क लगाएँ.
क्या इसमें पान का फ्लेवर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है?
हाँ, अगर ताज़े पान के पत्ते उपलब्ध न हों, तो पान फ्लेवर एसेंस या पान मसाला सिरप की कुछ बूंदें डाल सकते हैं.
काजू पान मिठाई कितने दिनों तक फ्रेश रखा जा सकता है?
यह मिठाई 2–3 दिन तक फ्रिज में और 1 दिन तक कमरे के तापमान पर अच्छी रहती है.
क्या इसे बिना गुलकंद के बनाया जा सकता है?
हाँ, आप गुलकंद की जगह मीठा पान मसाला या ड्राई फ्रूट मिक्सचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Desi Style Macaroni: देसी तड़के वाली मैकरोनी कैसे बनाएं? जानिए स्टेप बाय स्टेप आसान रेसिपी
यह भी पढ़ें: Methi Paratha Recipe: मेथी पराठा कैसे बनाएं? जानिए ब्रेकफास्ट के लिए हेल्दी और स्वादिष्ट रेसिपी

