ePaper

Used Tea Leaves Hack: कूड़ेदान में न फेंकें बची चाय पत्ती, घर और स्किन दोनों में ऐसे आएगी काम

26 Nov, 2025 2:10 pm
विज्ञापन
waste tea leaves

waste tea leaves

Used Tea Leaves Hack: बहुत कम लोग जानते हैं कि ये बची हुई चाय पत्तियां घर में कई उपयोगी काम आ सकती हैं. ये न सिर्फ सफाई और खूशबू में मदद करती हैं, बल्कि पौधों और स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी होती हैं. अगर आप भी बची हुई चाय पत्तियों को सोच-समझकर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है.

विज्ञापन

Used Tea Leaves Hack:  चाय हर घर की रोजमर्रा की जरूरत है, लेकिन अक्सर चाय बन जाने के बाद उसके इस्तेमाल की हुई पत्तियां कूड़ेदान में फेंक दी जाती हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि ये बची हुई चाय पत्तियां घर में कई उपयोगी काम आ सकती हैं. ये न सिर्फ सफाई और खूशबू में मदद करती हैं, बल्कि पौधों और स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी होती हैं. अगर आप भी बची हुई चाय पत्तियों को सोच-समझकर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां जानिए कि घर में बची हुई चाय पत्तियां किन-किन तरीकों से इस्तेमाल की जा सकती हैं और कैसे ये आपके रोजमर्रा के काम को आसान बना सकती हैं.

घर और फर्श को चमकाने में है मददगार 

पुरानी चाय पत्तियों से आप सफाई भी कर सकते हैं. चाय पत्ती को उबालकर उसका पानी ठंडा करें और फर्श साफ करें. लकड़ी के फर्नीचर, स्टील के बर्तनों और कांच की चीज़ों को इससे चमक मिलती है. यह प्राकृतिक क्लीनर की तरह काम करता है.

किचन से दूर करता है बदबू 

यदि फ्रिज, सिंक या कूड़ेदान में बदबू आती है, तो चाय पत्ती बहुत उपयोगी है. सूखी चाय पत्तियों को एक छोटे कप या कपड़े की पोटली में भरकर रखें. यह बदबू सोख लेती है और किचन को फ्रेश महक देती है.

जूतों की बदबू को करता है दूर 

अगर जूतों में बदबू आती है तो चाय पत्ती मदद कर सकती है. इसके लिए चाय पत्तियों को अच्छी तरह सुखाकर जूतों में रखें. यह नमी और बदबू दोनों को सोख लेती है.

त्वचा के लिए स्क्रब का करती है काम 

पुरानी चाय पत्तियां त्वचा के लिए भी उपयोगी हैं. इसे दही या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर फेस स्क्रब बनाएं. यह टैनिंग और डेड स्किन हटाने में मदद करता है. चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को ग्लो देते हैं.

घर के कालीन और मैट की सफाई 

कालीन कि सफाई करने के लिए सूखी चाय पत्ती को कालीन पर छिड़कें. कुछ देर बाद वैक्यूम कर दें. धूल और हल्की बदबू दोनों दूर हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: दिवाली सेलिब्रेशन के बाद घर की सफाई होगी आसान, इन टिप्स की मदद से करें साफ 

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें