ePaper

Cleaning Tips: दिवाली सेलिब्रेशन के बाद घर की सफाई होगी आसान, इन टिप्स की मदद से करें साफ 

21 Oct, 2025 10:33 am
विज्ञापन
cleaning tips after diwali

cleaning tips after diwali ( AI Image)

Cleaning Tips: दिवाली के त्योहार को लोग धूमधाम से मनाते हैं. त्योहार पर लोग घर को सजाते हैं और पकवान बनाते हैं और परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय करते हैं. सेलिब्रेशन के बाद दूसरे दिन घर साफ करने की टेंशन भी रहती है. ऐसे में आप घर को साफ करने के लिए इन टिप्स की मदद ले सकते हैं.

विज्ञापन

Cleaning Tips: पूरे घर के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाना बहुत ही अच्छा लगता है. दिवाली का त्योहार भी पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट करना एक यादगार पल होता है. दिवाली को लेकर बच्चों में तो खास उत्साह होता है. घर सजाना, रंगोली बनाना, दीये से घर को सजाना और पटाखे जलाना दिवाली को खास बनाते हैं. त्योहार के बाद घर को साफ करना भी जरूरी है. अगर आप भी दिवाली के बाद घर को साफ करने के लिए आसान टिप्स को ढूंढ रहे हैं तो आप इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स. 

दरवाजे को कैसे करें साफ?

दिवाली के मौके पर लोग दरवाजे को और खासकर मेन डोर को सजाने के लिए अक्सर गोंद से डेकोरेशन को लगाते हैं डेकोरेशन की चीजों में रंग और ग्लिटर भी शामिल होते हैं और कई बार ये दरवाजे पर दाग लगे रह जाते हैं. दरवाजे पर लोग सुंदर स्टिकर भी लगाते हैं. दरवाजे को साफ करने के लिए आप इन चीजों को हटाएं. फिर दरवाजे को अच्छी तरह से साफ करें. आप कपड़े को गीला करें और पानी निचोड़ कर दरवाजे को पोंछ लें. फिर साफ कपड़े से पोंछ लें.

लाइट और डेकोरेशन का क्या करें?

आप दिवाली डेकोरेशन और लाइट को अच्छे से निकाल लें. अगर इनपर धूल जम गई है तो आप इसे कपड़े की मदद से साफ करें. इसके बाद आप इसे अच्छे से रखें. आप अगर अच्छे से रखते हैं तो इसका इस्तेमाल आप अलगे साल कर सकते हैं. आप इन चीजों को ढककर रखें जिससे धूल न जमा हो. आप दीये को भी हटा दें. 

लिविंग रूम को कैसे साफ करें?

त्योहार के मौके पर लिविंग रूम अक्सर गंदा हो जाता है. आप रूम को साफ करने के लिए डेकोरेशन की सारी चीजों को हटा दें. चीजों को हटाने के बाद आप अच्छे से झाड़ू लगा लें जिससे धूल और गंदगी बाहर निकल जाए. इसके बाद आप रूम को सजाएं. अगर लिविंग रूम का कार्पेट और पर्दे गंदे हो गए हैं तो आप इसे भी साफ कर लें. 

फर्श की सफाई कैसे करें?

आप घर के फर्श की सफाई के लिए पहले दीये, मोमबत्ती के बचे हुए हिस्से और रंगोली को हटा दें. इसके बाद आप पूरे घर में अच्छे से झाड़ू कर लें. मोमबत्ती से गिरे हुए मोम को आप चम्मच या चाकू की मदद से हटा दें. कई बार दीये से तेल या घी भी फर्श पर गिर जाते हैं और इससे फर्श गंदा नजर आता है. इसे आप पोंछा कर के हटा लें. रंगोली के रंग भी फर्श पर जम जाते हैं इसे हटाने के लिए आप पानी और डिटर्जेंट का घोल तैयार करें. आप दाग को रगड़कर कर इस घोल से साफ कर लें. 

यह भी पढ़ें- White Socks Cleaning Tips: अब व्हाइट सॉक्स रहेंगे क्लीन और फ्रेश, आजमाएं ये आसान क्लीनिंग टिप्स

यह भी पढ़ें- Furniture Cleaning Tips: लकड़ी के फर्नीचर को बनाए रखें हमेशा नया और चमकदार, इन क्लीनिंग टिप्स का करें इस्तेमाल

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

विज्ञापन
Sweta Vaidya

लेखक के बारे में

By Sweta Vaidya

लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें