Amla Recipes: आंवला सेहत का खजाना, जानिए इससे बनने वाली 5 जबरदस्त रेसिपीज

amla
Amla Recipes: आंवला को सेहत का खज़ाना कहा जाता है. यह छोटा-सा फल विटामिन C, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने, त्वचा को निखारने और बालों को मजबूत बनाने में बेहद फायदेमंद है. आंवला न केवल औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि इससे कई स्वादिष्ट और हेल्दी चीज़ें भी बनाई जाती हैं.
Amla Recipes: भारत में आंवला को सेहत का खज़ाना कहा जाता है. यह छोटा-सा फल विटामिन C, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने, त्वचा को निखारने और बालों को मजबूत बनाने में बेहद फायदेमंद है. आंवला न केवल औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि इससे कई स्वादिष्ट और हेल्दी चीज़ें भी बनाई जाती हैं जैसे मुरब्बा, अचार, जूस, चटनी और कैंडी. इन सबमें आंवले का खट्टा-मीठा स्वाद और सेहत का मेल देखने को मिलता है. अगर आप अपने आहार में कुछ पौष्टिक और पारंपरिक चीज़ें शामिल करना चाहते हैं, तो आंवला एक परफेक्ट विकल्प है जो स्वाद और सेहत दोनों का ध्यान रखता है.
आंवला से बनने वाली पाँच चीजें कौन सी होती है?
आंवला से बनाने के लिए बहुत सारी चीजें होती हैं ऐसे में आप घर पर आसानी से इन पाँच चीजों को बन सकते हैं:
आंवला मुरब्बा
आंवला अचार
आंवला जूस
आंवला कैंडी
आंवला चटनी
आंवला मुरब्बा क्या होता है और इसे कैसे बनाया जाता है?
आंवला मुरब्बा एक मीठा और पौष्टिक व्यंजन है जो आंवले को शक्कर की चाशनी में पकाकर बनाया जाता है. यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है. इसे सुबह खाली पेट खाने से पाचन और त्वचा दोनों के लिए लाभकारी माना जाता है.
आंवला अचार कैसे बनाया जाता है?
आंवला अचार बनाने के लिए आंवले को उबालकर सूखा लिया जाता है और फिर इसमें सरसों का तेल, राई, मेथी, सौंफ और लाल मिर्च जैसे मसाले मिलाए जाते हैं. यह अचार खट्टा-तीखा और बेहद स्वादिष्ट होता है, जिसे दाल-चावल या पराठे के साथ खाया जा सकता है.
आंवला जूस से क्या फायदा होता है और इसे बनाया कैसे जाता है?
आंवला जूस विटामिन C से भरपूर होता है. इसे बनाने के लिए ताजे आंवले को धोकर मिक्सर में पीसें और छानकर जूस निकाल लें. चाहें तो थोड़ा शहद मिलाएं. यह शरीर को डिटॉक्स करने, बालों को मजबूत बनाने और इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में मदद करता है.
आंवला कैंडी क्या होता है और कैसे बनाया जाता है?
आंवला कैंडी बच्चों और बड़ों दोनों के लिए एक हेल्दी स्नैक है. इसे बनाने के लिए आंवले को उबालकर छोटे टुकड़ों में काटें, शक्कर मिलाकर सूखाएं और फिर कुछ दिनों के लिए धूप में रख दें. यह खट्टा-मीठा स्वाद देती है और पाचन के लिए भी फायदेमंद होती है.
आंवला चटनी कैसे बनती है?
आंवला चटनी एक झटपट बनने वाली डिश है. इसके लिए उबले हुए आंवले में धनिया, हरी मिर्च, अदरक, नमक और नींबू का रस मिलाकर पीस लिया जाता है. यह चटनी खाने में ताजगी लाती है और पोषण से भरपूर होती है.
यह भी पढ़ें: Amritsari Nutri Kulcha Recipe: घर के किचन से मिलेगा पंजाब का स्वाद, मिनटों में तैयार हो जाएगा अमृतसरी कुलचा
यह भी पढ़ें: Vegetable Atta Chilla: सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें हेल्दी वेजिटेबल आटा चीला, झटपट नाश्ते के लिए बेस्ट रेसिपी
यह भी पढ़ें: Mooli Ka Achar Recipe: देसी स्वाद से भरपूर मूली का अचार, घर पर बनाएं मिनटों में, बिना ज्यादा मेहनत के
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




