Diwali Gift Ideas For Son-In-law: पहली बार घर आ रहे हैं दामाद? जानिए दिवाली पर कौन सा तोहफा रहेगा सबसे शुभ और खास

Diwali Gift Ideas For Son-In-law
Diwali Gift Ideas For Son-In-law: इस दिवाली आपके घर में भी आपके दामाद पहली बार घर आ रहे हैं और आप ये सोच रहे हैं कि उन्हें तोहफे में ऐसा क्या दिया जाए जो कि खूबसूरत के साथ साथ उनके मन को भी अच्छा लगे. दामाद का अपने ससुराल से ऐसा रिश्ता होता है कि अगर उन्हें चीजें अच्छी नया लगे तो कई बार बात भी बिगड़ जाती है.
Diwali Gift Ideas For Son-In-law: त्यौहार आते ही सभी लोगों के घरों में मेहमानों का आना जाना शुरू हो जाता है. घर में लक्ष्मी मां की पूजा में हर कोई शामिल होता है. जिनकी नई शादी होती है वो बेटी और दामाद भी अपने ससुराल जाते हैं. अगर इस दिवाली आपके घर में भी आपके दामाद पहली बार घर आ रहे हैं और आप ये सोच रहे हैं कि उन्हें तोहफे में ऐसा क्या दिया जाए जो कि खूबसूरत के साथ साथ उनके मन को भी अच्छा लगे. दामाद का अपने ससुराल से ऐसा रिश्ता होता है कि अगर उन्हें चीजें अच्छी नया लगे तो कई बार बात भी बिगड़ जाती है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की अगर आपके घर में पहली बार आपके दामाद आ रहे हैं तो उन्हें तोहफे में क्या क्या दे सकते हैं.
दामाद के स्वागत में क्या-क्या तैयारी करनी चाहिए?
सबसे पहले घर की साफ-सफाई और सजावट करें. दरवाजे पर रंगोली बनाएं, फूलों से सजावट करें और आरती से स्वागत करें. यह भारतीय परंपरा में सम्मान और प्रेम का प्रतीक है.
दामाद को कौन-कौन से तोहफे दे सकते हैं?
आप दामाद को कई तरह के उपहार दे सकते हैं —
कपड़े: अच्छी क्वालिटी की शर्ट या कुर्ता-पायजामा.
परफ्यूम या ग्रूमिंग किट: व्यक्तिगत उपयोग के लिए शानदार गिफ्ट.
सिल्वर आइटम्स: चांदी का सिक्का, ब्रेसलेट या चेन शुभ मानी जाती है.
ड्राइ फ्रूट्स का गिफ्ट बॉक्स: मिठास और समृद्धि का प्रतीक.
क्या दामाद को सोने और चांदी के उपहार देने चाहिए?
हां, शादी के बाद पहली बार दामाद के आने पर चांदी या सोने का तोहफा देना बहुत शुभ माना जाता है. यह समृद्धि और पारिवारिक संबंधों की मजबूती का प्रतीक है.
अगर दामाद को तोहफा देने के लिए बजट कम है तो क्या तोहफा दे सकते हैं?
अगर आपका बजट छोटा है, तो भी आप प्यार भरा गिफ्ट दे सकते हैं —
वॉलेट या बेल्ट
पर्सनलाइज्ड मग या फोटो फ्रेम
घर पर बना मिठाई का डिब्बा
इन छोटे-छोटे तोहफों में भी बड़ा स्नेह झलकता है.
क्या दामाद को नकद पैसे दे सकते हैं?
हां, भारतीय परंपरा में नकद देना भी शुभ माना जाता है. आप इसे “शगुन” के रूप में दे सकते हैं, साथ में मिठाई या कोई छोटा गिफ्ट भी रख दें.
यह भी पढ़ें: Sugar Free Diwali Snacks: घर पर बनाएं शुगर फ्री दिवाली स्नैक्स, जानिए हेल्दी और टेस्टी रेसिपी
यह भी पढ़ें: Sugar Free Diwali Sweets: बिना चीनी की दिवाली, त्यौहार में घर पर बनाएं 4 हेल्दी और टेस्टी स्वीट्स
यह भी पढ़ें: Latest Silver Chain Design: गिफ्ट के लिए ढूंढ रहे हैं कुछ बढ़िया, तो यहां देखे लेटेस्ट चैन डिजाइन
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




