Soya Chaap Pakoda Recipe: अगर आप भी घर में सर्दियों के मौसम में कुछ ऐसा खाना चाहते हैं जो कि आपके स्वाद के साथ आपके मन को भी संतुष्ट कर दे, तो आप घर में सोया चाप के पकौड़ों को बना सकते हैं. सोयाबीन से बने इस सोया चाप को लोग चाप कि तरह भी खाना पसंद करते है लेकिन अगर इसमें थोड़ा सा ट्विस्ट डाला जाए तो मजा ही आजाएगा. सोया चाप पकौड़ा एक स्वादिष्ट, कुरकुरा और प्रोटीन से भरपूर स्नैक है, जो स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी ख्याल रखता है. बाहर से क्रिस्पी और अंदर से नरम सोया चाप जब मसालों में लिपटकर सुनहरे पकोड़ों में बदलती है, तो इसका स्वाद और भी लाजवाब हो जाता है. यह रेसिपी खासतौर पर शाम की चाय, अचानक आए मेहमानों या पार्टी स्नैक्स के लिए एकदम परफेक्ट है. अगर आप भी अपने घर में आए मेहमानों या परिवारवालों के लिए कुछ बढ़िया बनाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है.
सोया चाप बनाने के लिए जरूरी चीजें
- सोया चाप – 8-10 पीस
- बेसन – 1 कप
- कॉर्नफ्लोर – 2 बड़े चम्मच
- अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच
- हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
- लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
- हल्दी पाउडर – ½ छोटा चम्म
- धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
- गरम मसाला – ½ छोटा चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- दही – 2 बड़े चम्मच
- पानी – आवश्यकता अनुसार
- तेल – तलने के लिए
सोया चाप के पकौड़े बनाने का सही तरीका
सोया चाप को तैयार करें
- सोया चाप को उबालकर या माइक्रोवेव में 5-6 मिनट पकाकर नरम कर लें.
- अच्छी तरह निचोड़कर पानी निकाल दें.
मैरिनेड बनाएं
- एक बाउल में दही, अदरक-लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, धनिया पाउडर, गरम मसाला और नमक डालें.
- इसमें सोया चाप के पीस डालकर अच्छे से कोट करें.
- इसे 30 मिनट तक मेरिनेट होने के लिए छोड़ दें.
बेसन का घोल तैयार करें
- बेसन और कॉर्नफ्लोर को मिलाएं.
- थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें.
सोया चाप को कोट करें
- मेरिनेट किए हुए सोया चाप को बेसन के घोल में अच्छे से डुबोएं.
तलना
- कढ़ाई में तेल गर्म करें.
- सोया चाप को मध्यम आंच पर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें.
- कढ़ाई से निकालकर पेपर टॉवल पर रखें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए.
परोसें
- हरी चटनी या टमाटर सॉस के साथ गरमा-गरम परोसें.
- पार्टी स्नैक या शाम की चाय के साथ यह बिल्कुल परफेक्ट है.
यह भी पढ़ें: Masala Bathua Poori Recipe: सर्दियों में जरूर ट्राई करें स्वादिष्ट बथुआ मसाला पूरी, हेल्दी भी टेस्टी भी

