30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beauty Tips: होठों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये प्राकृतिक और घरेलू नुस्खे

अक्सर लोग होठों के कालेपन की वजह से काफी परेशान रहते हैं. इसकी कई वजहें हो सकती हैं. मगर आप कुछ घरेलू नुस्खों की सहायता से अपने होठों को गुलाबी और कोमल बना सकते हैं.

Beauty Tips: हाइपरपिग्मेंटेशन के कारण अक्सर हमारे होठों की रंगत काली हो जाती है, जिससे दिखने काफी अच्छा महसूस नहीं होता है. यह एक सामान्य समस्या है, जो हमारे होंठ की त्वचा की कोशिकाओं की परतों में मेलेनिन की मात्रा अधिक होने के कारण हो सकती है. यूवी किरणों, धूम्रपान, लिपस्टिक की जलन या कैफीन के सेवन के कारण भी हमारे होठ डार्क हो सकते हैं. आप अपने जीवनशैली में कुछ फेरबदल कर होठों की त्वचा को प्राकृतिक रूप से गुलाबी और कोमल बनाये रख सकते हैं. ऐसे में जानिए कुछ प्राकृतिक घरेलू उपचारों के बारे में, जिन्हें आजमा कर आप भी अपने होठों के कालेपन को दूर कर सकते हैं.

नींबू और चीनी रगड़ें

होठों के कालेपन को दूर करने के लिए आप सोने से पहले लिप पर नींबू के छिलके को रगड़ सकते हैं, जो मेलेनिन अवरोधक की तरह काम करता है और फिर सुबह में जगने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. अगर आप इस नुस्खे को लगातार 30 दिनों तक आजमाते हैं, तो आपको व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा. इसके अलावा आप चाहें, तो
नींबू के साथ चीनी को मिलाकर भी अप्लाइ कर सकते हैं. यह नींबू और चीनी एक्सफोलिएटर के रूप में भी काम करता है. आप नींबू का रस, शहद और ग्लिसरीन भी आजमा सकते हैं और इसे सोने से पहले अपने होठों पर लगा सकते हैं.

हल्दी और दूध का पेस्ट

होठों के कालेपन को दूर करने में हल्दी और दूध का पेस्ट काफी मदद कर सकता है. हल्दी एक शानदार मेलेनिन अवरोधक भी है. हल्दी और दूध का पेस्ट तैयार करने के लिए एक छोटी कटोरी लें और उसमें 1 बड़ा चम्मच दूध और हल्दी पाउडर मिलाएं और पेस्ट बना लें. फिर इसे धीरे से अपने होठों पर लगाएं और 5 मिनट बाद ठंडे पानी से हल्के हाथों से धो लें. इसके बाद मॉइस्चराइजिंग लिप बाम लगाएं. बेहतर रिजल्ट के लिए 2 सप्ताह तक इस मिश्रण को लगाएं. हालांकि, स्टोरेज हल्दी पाउडर की बजाय केवल प्राकृतिक हल्दी पाउडर का उपयोग करें. क्योंकि, स्टोरेज हल्दी पाउडर में रसायन होते हैं और उसका उल्टा रिएक्शन हो सकता है.

होममेड हनी स्क्रब का इस्तेमाल करें

हनी स्क्रब एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है, जो आपकी त्वचा की ऊपरी परत पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटा सकता है. शहद और एक चम्मच चीनी का मिश्रण होठों पर लगाने से त्वचा गुलाबी और कोमल होगी. शहद और चीनी के मिश्रण को होठों पर हल्के से रगड़ें और फिर इसे गर्म पानी से धो लें. एक्सफोलिएट करने से संवेदनशीलता और जलन हो सकती है, क्योंकि हमारे होठों की त्वचा बहुत नाजुक होती है, इसलिए सप्ताह में एक बार से अधिक एक्सफोलिएट न करें.

बादाम के तेल से मालिश करें

होठों के कालेपन से छुटकारा दिलाने में बादाम तेल भी काफी कारगर है. होठों पर बादाम के तेल की मालिश करने से उन्हें नमी मिलती है और सर्कुलेशन पावर भी बढ़ती है. चूंकि होठों में रक्त वाहिकाएं रंग उत्पन्न करती हैं, इसलिए उनकी मालिश करने से इस प्रक्रिया को बढ़ावा मिल सकता है. हालांकि, अच्छी गुणवत्ता वाले बादाम के तेल का उपयोग करें, जिससे कोई नुकसान न हो. अगर आप ऐसा करते हैं, तो एक हफ्ते के अंदर आपको बदलाव नजर आने लगेगा.

घर पर कैसे तैयार करें लिप बाम

होठों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर ही लिप बाम तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आप एक चम्मच मधु मोम(बीवैक्स) लें. उसे 45 सेकंड के लिए हाइ टेंपरेचर पर माइक्रोवेव में रखें. इसके बाद उसे बाहर निकाल लें. अब इसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं. इसके बाद इसमें 3 बूंदें पेपरमिंट ऑयल डालकर एक छोटे बर्तन में रखें और 5 मिनट तक ठंडा होने के लिए छोड़ दें. इस मिश्रण को फ्रिज में रखें. आपका होममेड लिप बाम तैयार है. इस होममेड लिप बाम लगाने से 1 महीने में होठों के कालेपन से छुटकारा मिल जायेगा.

Also Read :Beauty Tips: नींबू का रस लगाकर पाएं गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन से छुटकारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें