नींबू का रस लगाकर पाएं गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन से छुटकारा

नींबू का रस लगाकर पाएं गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन से छुटकारा

Beauty Tips

26th May, 2024

गर्मी में ऑयली स्किन से छुटकारा कैसे पाया जाए.

चलिए ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी से जानते हैं नींबू का रस फेस पर कैसे लगाएं.

नींबू का रस

नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है जो ऑयली स्किन काफी फायदेमंद होता है.

नींबू का रस लगाने से त्वचा से जुड़े मुंहासे को रोकने में मदद  मिलता है.

नींबू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा से गंदगी को साफ करता है.

चेहरे पर कैसे लगाएं नींबू का रस

2 चम्मच नींबू का रस लें और 2 चम्मच पानी लें. दोनों को मिक्स कर लें. फिर इसे अपने चेहरे पर लगा लें. जब पूरी तरह से सूख जाए तो पानी से धो लें.

चेहरे पर पिंपल्स है तो नींबू के रस में चुटकीभर हल्दी लें और मिला सें. फिर इसे पिंपल्स पर लगाएं और थोड़ी देर बाद चेहरा साफ पानी से धो लें.