Trolley Bag Cleaning Tips: ट्रॉली बैग केवल एक सामान रखने का साधन नहीं, बल्कि आपकी हर यात्रा का भरोसेमंद साथी होता है. लगातार ट्रैवल, धूल–मिट्टी, बारिश या एयरपोर्ट हैंडलिंग के कारण बैग अक्सर गंदे, बदरंग और बदबूदार हो जाते हैं. ऐसे में ज़रूरी है कि समय-समय पर इनकी सफाई की जाए ताकि यह लंबे समय तक चले और हर बार नए जैसा दिखे. अच्छी बात यह है कि ट्रॉली बैग की सफाई मुश्किल नहीं होती बस कुछ आसान टिप्स का पालन करना है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर ट्रॉली बैग को साफ कर सकते हैं.
सबसे पहले बैग को खाली करें
ट्रॉली बैग को साफ करने के लिए उसे सबसे पहले खाली कर ले ताकि कोई भी सामान बैग में न रह जाए. टिकट, कॉइन, टिश्यू, खाने के टुकड़े निकालें. बैग को उल्टा करके हिलाएं ताकि धूल-कण बाहर आ जाएं.
बैग के अंदुरुणी हिस्से को पहले साफ करें
ट्रॉली बैग का अंदरूनी कपड़ा अक्सर धूल और छोटे कचरे से भर जाता है. हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर से हल्का वैक्यूम करें. इसके बाद गीले माइक्रोफाइबर कपड़े में हल्का साबुन मिलाकर अंदर का कपड़ा पोंछें. यदि दाग हों तो बेकिंग सोडा + पानी का पेस्ट लगाकर 10 मिनट छोड़कर साफ कर लें.
बाहर की सतह साफ करें
ज्यादातर ट्रॉली बैग फैब्रिक या पॉलीएस्टर के होते हैं. हल्के गुनगुने पानी में माइल्ड डिटर्जेंट मिलाएं. एक मुलायम कपड़ा भिगोकर बाहर की सतह पोंछें. ज़िद्दी दाग के लिए टूथब्रश से हल्का स्क्रब करें. अब अंतिम में साफ पानी से पोंछकर सुखा लें.
बैग से आरही बदबू को कैसे करें साफ
अगर बैग में बंद सीलन की गंध आ रही हो:
- अंदर बेकिंग सोडा का छोटा कप रखें और रातभर छोड़ दें.
- टी बैग्स भी रख सकते हैं—खराब गंध सोख लेते हैं.
- बैग को सूखी धूप में 1–2 घंटे रखने से गंध गायब हो जाती है.
बैग को सही तरीके से सुखाएं
सफाई के बाद बैग को हमेशा छाया में खुला रखकर पूरी तरह सूखने दें. गीला बैग फफूंदी पैदा कर सकता है.
बैग को कैसे स्टोर करें
बैग में सिलिका जेल पाउच रखें. ट्रॉली को कवर कर के रखें ताकि धूल न लगे.अगर बैग का इस्तेमाल न हो तो अंदर अखबार भर दें शेप बना रहता है.
यह भी पढ़ें: Slippers Cleaning Tips: गंदे चप्पल को बनाएं नया जैसा, साफ करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खा
यह भी पढ़ें: Toilet Flush Tank Cleaning Tips: टॉयलेट टैंक से आती है बदबू? इन आसान टिप्स से रखें हमेशा फ्रेश और साफ

