25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haunted Places in Kolkata: कोलकाता की इन जगहों पर लोगों का होता है डर से सामना

Haunted Places in Kolkata: कोलकाता के पुतुल बारी से लेकर राइटर्स बिल्डिंग और नेशनल लाइब्रेरी तक अनेकों ऐसी जगहें हैं, जो अपने डरावने अनुभवों के लिए जाने जाते हैं. यहां आने पर आपके साथ अजीब घटनाएं होती हैं. आइए आपको बताते हैं कोलकाता के कुछ मशहूर भूतिया जगहों के बारे में.

Haunted Places in Kolkata: ऐतिहासिक, प्राकृतिक, कलात्मक और वाणिज्यिक रूप से समृद्ध कोलकाता शहर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहां की संस्कृति, साहित्य, गीत-संगीत और कला की ख्याति पूरे विश्व में है. इस शहर में प्राचीन मंदिरों, संग्रहालयों एवं आलीशान इमारतों से लेकर कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जो पर्यटकों के एक्सप्लोर करने के लिए बेहद शानदार और खास है. लेकिन इस ऐतिहासिक शहर में कुछ ऐसे पर्यटन स्थल भी हैं, जो न केवल अपनी खूबसूरती और महत्व के लिए जाने जाते हैं. बल्कि अपने डरावने अनुभवों के लिए भी पर्यटकों के बीच मशहूर हैं.

हावड़ा ब्रिज (Howrah Bridge)

कोलकाता के सबसे मशहूर पर्यटन स्थलों की लिस्ट में शामिल हावड़ा ब्रिज अपनी अद्भुत संरचना और इंजीनियरिंग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. इस कैंटीलेवर पुल से दिखता हुगली नदी का दृश्य बेहद मनोरम होता है. खूबसूरत लाइट से सजे हावड़ा ब्रिज में रात के वक्त जाने पर लोगों के साथ अप्राकृतिक घटनाएं होती हैं.

कई लोगों ने इस जगह भूत दिखने का दावा भी किया है. इसके साथ यह भी कहा गया कि पानी के अंदर से मरे हुए लोगों का हाथ अचानक बाहर आता है और फिर गायब हो जाता है. लोगों का मानना है कि बहुत सारे लोगों ने हावड़ा ब्रिज से कूद कर अपनी जान दी है और ये आत्माएं उन्हीं लोगों की है.

रात के वक्त हावड़ा ब्रिज के पास से चीखने की आवाजें भी आती हैं. कई बार लोगों ने इस ब्रिज पर सफेद कपड़े पहने घूमते देखा है. इन दावों में कितनी सच्चाई है, इसका तो पता नहीं है. लेकिन अगर आप रात के वक्त हावड़ा ब्रिज से गुजर रहे हैं, तो इन बातों को ध्यान में जरूर रखें.

Also Read: Haunted Hotels in India:ये हैं भारत के 4 सबसे डरावने होटल्स, जाने इनके पीछे कि कहानी

नेशनल लाइब्रेरी (National Library)

भारत की सांस्कृतिक राजधानी कोलकाता में स्थित नेशनल लाइब्रेरी एक हॉन्टेड पर्यटन स्थल है. इस पुस्तकालय का अतीत रक्तरंजित है, जो देश के सबसे भुतहा पुस्तकालयों में से एक है. नेशनल लाइब्रेरी के सुरक्षा गार्डों और छात्रों ने यहां भूत के चलने की आवाज सुनी है. इस लाइब्रेरी के बारे में कई लोगों ने बताया है कि जब वो यहां अकेले बैठकर किताबें पढ़ रहे थे, तो उन्हें अपने गले के पास किसी के सांस लेने का अनुभव महसूस हुआ है.

कहा जाता है नेशनल लाइब्रेरी में भारत के ब्रिटिश गवर्नर जनरल चार्ल्स मेटकाफ की पत्नी की आत्मा है, जो एक उत्साही पाठक थीं. अगर लोग लाइब्रेरी में पुस्तक पढ़कर सही जगह पर नहीं रखते हैं या उसे नीचे गिरा छोड़ देते हैं तो यह आत्मा उन्हें असहज महसूस कराती है. इस जगह के लाइब्रेरियन ने भी कुर्सियां खींचने और पन्ने पलटने की आवाजें सुनी हैं. नेशनल लाइब्रेरी में मरम्मत का काम करते वक्त एक दुर्घटना में 12 कर्मचारियों की जान चली जाने के बाद आप्राकृतिक घटनाएं और बढ़ गई हैं.

Also Read: BEST HAUNTED PLACES TO VISIT IN INDIA: डरावनी जगह घूमने के हैं शौकीन,तो यह हैं 5 बेस्ट हॉन्टेड प्लेस

पुतुल बारी (Putulbari)

पुतुल बारी कोलकाता शहर के सबसे डरावनी जगहों में से एक है. वैसे तो पुतुल बारी में कई किराएदार रहते हैं, लेकिन इसके ऊपरी मंजिल पर जाने से सभी कतराते हैं. पुतुल बारी के भूतिया होने के पीछे एक भयावह कहानी है. कहा जाता है पुराने समय में पुतुल बारी एक अमीर जमींदार का निवास स्थान था, जो अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल करता था. वह जमींदार इस खूबसूरत इमारत में युवतियों का शोषण और हत्या करता था.

उन्हीं पीड़ित महिलाओं की आत्माओं ने पुतुल बारी में अपना निवास बना लिया, जिनकी हत्या जमींदार ने की थी. बहुत सारे लोगों ने इस जगह महिलाओं के हंसने और उनकी पायल की आवाज सुनी है.

Also Read: Haunted Places in Bihar: जानिए क्यों बिहार की इन जगहों पर दिन में भी जाने से डरते हैं लोग

जरूर देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें