Homemade Toner for Winter: सर्दियों में स्किन हो रही है रूखी? घर पर बनाएं सिर्फ 5 मिनट में रोज+ग्लिसरीन वाटर, स्किन बनेगी मुलायम और ग्लोइंग

home made toner
Homemade Toner for Winter: एक आसान और नैचुरल स्किनकेयर रेमेडी की जरूरत होती है. रोज़ वॉटर और ग्लिसरीन का संयोजन सर्दियों में त्वचा के लिए किसी जादू से कम नहीं है. यह त्वचा को नमी देता है, खुरदरापन दूर करता है और चेहरे पर तुरंत नैचुरल ग्लो लाता है.
Homemade Toner for Winter: सर्दियों में हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा पूरे तरीके से खिली हुई और नमी से भरपूर हो, लेकिन अफसोस ऐसा होता नहीं है. सर्दियों का मौसम आते ही हमारी त्वचा पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है, चेहरा रूखा होने लगता है, नमी कम हो जाती है और स्किन का नेचुरल ग्लो फीका पड़ने लगता है. ऐसे में त्वचा को कोमल, हाइड्रेटेड और चमकदार बनाए रखने के लिए किसी केमिकल वाले प्रोडक्ट की नहीं, बल्कि एक आसान और नैचुरल स्किनकेयर रेमेडी की जरूरत होती है. रोज़ वॉटर और ग्लिसरीन का संयोजन सर्दियों में त्वचा के लिए किसी जादू से कम नहीं है. यह त्वचा को नमी देता है, खुरदरापन दूर करता है और चेहरे पर तुरंत नैचुरल ग्लो लाता है. घर पर बना रोज़ + ग्लिसरीन वाटर पूरी तरह सुरक्षित, सौ प्रतिशत नैचुरल और बहुत ही आसान तरीके से तैयार हो जाता है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर आसानी से इसे बना सकते हैं.
रोज + ग्लिसरीन वाटर क्या होता है?
रोज़ वॉटर और ग्लिसरीन का मिश्रण एक नैचुरल स्किन टोनर होता है, जो त्वचा को हाइड्रेट, नरम और ग्लोइंग बनाता है.
इसे घर पर बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत होती है?
- ताज़ा गुलाब की पंखुड़ियां – 1 कप
- पानी – 1 कप
- ग्लिसरीन – 2–3 चम्मच
- एक कां च की बोतल (स्टोरेज के लिए)
घर पर रोज वाटर कैसे तैयार करें?
- एक पैन में पानी डालें और उबाल आने दें.
- गुलाब की पंखुड़ियां डालकर धीमी आं च पर 7–10 मिनट पकाएं .
- जब पंखुड़ियां रंग छोड़ दें और हल्का गुलाबी पानी बन जाए, गैस बंद कर दें.
- पूरी तरह ठंडा होने दें.
- कपड़े या छलनी से छान लें.
- आपका होममेड रोज़ वॉटर तैयार!
अब इस रोज वाटर में ग्लिसरीन कैसे मिलाएं?
- तैयार रोज़ वॉटर लें.
- इसमें 2–3 चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं .
- अच्छे से मिक्स करें.
- इसे साफ, एयरटाइट ग्लास बोतल में भरकर फ्रिज में रखें.
इस मिश्रण का इस्तेमाल कैसे करना है?
- इसे रुई पर लेकर चेहरे पर टोनर की तरह लगाएं .
- रात सोने से पहले लगाना सबसे फायदेमंद है.
- मेकअप से पहले प्राइमर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: इस ब्लॉग में दी गई यह स्किनकेयर और हेयरकेयर जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है, यह मेडिकल सलाह नहीं है. किसी भी प्रोडक्ट या नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें और समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: Homemade Rose Water: ताजा गुलाब की पत्तियों से घर पर बनाएं शुद्ध गुलाब जल, स्किन को मिलेगा नेचुरल ग्लो
यह भी पढ़ें: Homemade Rose Powder: गुलाब की पंखुड़ियों से घर पर बनाएं होममेड रोज पाउडर, चेहरे पर आएगा इंस्टेंट ग्लो
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




