Chana Dal Halwa Recipe: चने की दाल तो आपने कई बार खाया होगा लेकिन क्या कभी चना दाल का हलवा खाया है? दाल की तरह इसका हलवा भी बहुत टेस्टी होता है. इसे घर पर बहुत आसान तरीके से बनाया जा सकता है. स्वाद में बेस्ट इस हलवा को एक बार खाने के बाद आपका मन नहीं भरेगा. चने की दाल तो हर किसी के घर में रहती ही है. ऐसे में जब दिल करे आप इसका हलवा बनाकर खा सकते हैं. आज आपको इसे बनाने की सिंपल रेसिपी बताते हैं ताकि मीठा खाने का दिल करते ही आप झट से इसे बना कर खा लें. चलिए अब इसकी रेसिपी जानते हैं.
चना दाल हलवा बनाने की सामग्री
- चने की दाल – 1 कप
- पानी – 1 कप
- देसी घी – 3 टेबल स्पून
- बादाम – 8
- काजू – 8
- चीनी – 1 कप
- इलाइची – 1 टी स्पून (दरदरा पिसी हुई)
इसे भी पढ़ें: Punjabi Makhandi Halwa Recipe: एक बार खाकर तो देखें स्वाद में शानदार मखंडी हलवा, घर पर फटाफट बनकर हो जाएगा तैयार
चना दाल हलवा बनाने की विधि
- चना दाल का हलवा बनाने के लिए पहले चने की दाल को धो लें और उसे कुछ घंटे पहले पानी में भिगो कर ही रहने दें.
- फिर इसे आप पानी से निकाल कर छान लें और सूखने दें.
- अब आप बादाम और काजू को बारीक काट लें.
- पानी में भिगोए हुए चना दाल को आप मिक्सर में डालकर पीस लें.
- अब आप पैन गर्म करके उसमें घी डाल दें.
- घी गर्म हो जाने के बाद आप इसमें पिसी हुई चना दाल डालें.
- फिर आप इसे सुनहरा होने तक भून लें.
- अब आप एक बर्तन में दूध गरम करके उसमें दाल डालें और बराबर चलाते रहें.
- जब दाल पूरा दूध सोख ले तब इसमें चीनी और इलायची डालकर अच्छी तरह पकाएं.
- इसके बाद आपका हलवा खाने के लिए तैयार हो चुका है.
- अंत में आप इसके ऊपर से कटे हुए काजू, बादाम से सजावट करके सर्व करें.
इसे भी पढ़ें: Pineapple Halwa Recipe: स्वाद में सुपरहिट पाइनएप्पल का हलवा जीत लेगी आपका दिल, आज ही करें ट्राई
इसे भी पढ़ें: Amrud ka Halwa Recipe: सर्दियों में जरूर बनाएं अमरूद का हलवा, इस स्पेशल डिश को खाकर सभी कहेंगे वाह

