Pineapple Halwa Recipe: स्वाद में सुपरहिट पाइनएप्पल का हलवा जीत लेगी आपका दिल, आज ही करें ट्राई

Pineapple Halwa Recipe in Hindi (Image - Getty)
Pineapple Halwa Recipe: अगर आपको कुछ नया हलवा खाने का दिल कर रहा है तो आप एक बार पाइनएप्पल का हलवा जरूर खाकर देखें. इसे आप बहुत झटपट बना सकते हैं.
Pineapple Halwa Recipe: पाइनएप्पल अपने स्वाद और खुशबू दोनों के लिए जाना जाता है. इस फल में मिठास के साथ हल्की खटास भी होती है. इसे किसी भी डेजर्ट में डालने से उसका स्वाद बढ़ा देता है. इसमें विटामिन-सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा भरपूर होता है. पाइनएप्पल का हलवा न सिर्फ टेस्ट में बेस्ट होता है बल्कि सेहत के लिए भी यह बहुत फायदेमंद होता है. इसे आप दो तरीकों से बना सकते हैं. एक पाइनएप्पल सूजी हलवा और दूसरा पाइनएप्पल मिल्क पाउडर हलवा. चलिए अब दोनों को बनाने की विधि बताते हैं.
पाइनएप्पल सूजी हलवा बनाने की सामग्री
- सूजी – 1 कप
- अनानास – 1 कप (कटा हुआ)
- चीनी – 1 कप
- घी – 4 बड़े चम्मच
- पानी – 2 कप
- केसर/हल्दी – 1 चुटकी
- इलायची पाउडर – ½ चम्मच
- ड्राई फ्रूट्स – 2 बड़े चम्मच
पाइनएप्पल सूजी हलवा बनाने का तरीका
- इसे बनाने के लिए पहले अनानास को ब्लेंड कर प्यूरी बना लें.
- इसके बाद आप कड़ाही में घी गरम करें.
- अब इसमें सूजी डालकर सुनहरा होने तक भूनें.
- इसके बाद आप अब एक दूसरे बर्तन में पानी और अनानास प्यूरी डालें और इसे उबाल लें.
- अब इसमें चीनी, केसर और हल्दी को डाल दें.
- इसके बाद अब आप उबलते हुए मिक्सचर में धीरे-धीरे भुनी सूजी डालें और चलाते रहें.
- मिक्सचर गाढ़ा होने के बाद इसमें इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स डालें.
- इसे आप 2–3 मिनट तक पकाएं.
- अब आप गैस बंद करके गरमागरम सर्व करें.
पाइनएप्पल मिल्क पाउडर हलवा बनाने की सामग्री
- मैदा – 1 कप
- मिल्क पाउडर – ½ कप
- अनानास – 1 कप (कटा हुआ)
- चीनी – 1 कप
- घी – 5 बड़े चम्मच
- दूध – 2 कप
- केसर – 1 चुटकी
- इलायची पाउडर – ½ चम्मच
- काजू-बादाम – 2 बड़े चम्मच
पाइनएप्पल मिल्क पाउडर हलवा बनाने का तरीका
- इसे बनाने के लिए पहले अनानास को बारीक काटकर हल्का उबाल लें.
- अब आप एक कड़ाही में घी गरम करके उसमें मैदा को हल्का सुनहरा होने तक भून लें.
- अब इसमें मिल्क पाउडर डालकर मिला लें.
- इसके बाद अब आप इसमें दूध और चीनी डालकर चलाते रहें.
- अब आप इसमें उबला अनानास, केसर और इलायची डालकर पका लें.
- हलवा गाढ़ा होने के बाद इसके ऊपर से काजू-बादाम डालें और सर्व कर दें.
इसे भी पढ़ें: kaju Jalebi Recipe: नहीं खाई होगी ऐसी शाही काजू जलेबी, बहुत आसान है इसकी रेसिपी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




