16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dandiya Makeup: इस डांडिया नाइट में बनें सबकी नजरों का स्टार, फॉलो करें ये परफेक्ट मेकअप स्टेप्स

Dandiya Makeup: नवरात्रि डांडिया लुक अब आसान. इस स्टेप-बाय-स्टेप मेकअप गाइड से पाएं परफेक्ट लॉन्ग-लास्टिंग और खूबसूरत डांडिया.

Dandiya Makeup: नवरात्रि का त्योहार आते ही डांडिया और डांडिया नाइट की रौनक हर जगह देखने को मिलती है. ऐसे में खूबसूरत ड्रेस और ज्वेलरी के साथ अगर मेकअप सही से न किया जाए तो परफेक्ट डांडिया लुक अधूरा लग सकता है. लंबे समय तक डांस और म्यूजिक के बीच भी आपका मेकअप फ्रेश और ग्लोइंग दिखे, इसके लिए जरूरी है एक सही स्टेप-बाय-स्टेप गाइड. तो आइए जानते हैं कैसे आप आसानी से लॉन्ग-लास्टिंग और खूबसूरत मेकअप करके इस नवरात्रि अपने डांडिया लुक को परफेक्ट बना सकती हैं.

Step by Step Dandiya Makeup

स्टेप 1: स्किन प्रिपरेशन

मेकअप शुरू करने से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह तैयार करें. फेस वॉश से चेहरा साफ करें, फिर हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं. अगर त्वचा ड्राय हो तो बेस प्राइमर का इस्तेमाल करें जिससे मेकअप लंबे समय तक टिके.

स्टेप 2: बेस और फाउंडेशन

अपने स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन लगाएं. ब्रश या ब्लेंडर से इसे अच्छे से फैलाएं ताकि कोई लाइन या पैच न दिखें. कंसीलर का इस्तेमाल करके आंखों के नीचे डार्क सर्कल और दाग-धब्बे छुपाएं.

ये भी पढ़ें: Durga Puja Travel Tips: हील्स पहनकर लंबे समय तक घूमने के बाद पैरों के घाव पर पट्टी नहीं, अपनाएं ये आसान नुस्खा

ये भी पढ़ें: Navratri Skin Care and Beauty Tips: नवरात्रि में फॉलो करें ये स्किनकेयर और ब्यूटी टिप्स, पाएं ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा

स्टेप 3: आई मेकअप

डांडिया लुक के लिए आंखें सबसे अहम होती हैं. आईशैडो के लिए ग्लिटर या ब्राइट शेड्स चुनें जो आपके आउटफिट से मैच करें. आईलाइनर और वॉटरप्रूफ मस्कारा लगाएं ताकि डांस के दौरान आंखें परफेक्ट दिखें.

स्टेप 4: ट्रेडिशनल टच

डांडिया मेकअप का ट्रेडिशनल टच पाने के लिए आंखों के बाहरी कोने पर तीन छोटे डॉट्स बनाएं. यह न केवल आपके लुक को यूनिक बनाता है बल्कि गरबा की रात में आपके आई मेकअप को और आकर्षक बनाता है.

स्टेप 5: ब्लश और हाइलाइटर

गालों पर हल्का ब्लश लगाएं और हाइलाइटर से चेहरे के हाई पॉइंट्स को ग्लो दें. यह मेकअप को फ्रेश और चमकदार बनाएगा.

ये भी पढ़ें: Navratri Mehndi Designs: इस नवरात्रि ट्राई करें गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन, पाएं ट्रेडिशनल के साथ ट्रेंडिंग लुक

स्टेप 6: लिप्स

डांडिया लुक के लिए ब्राइट या न्यूड लिपस्टिक चुनें. लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक का इस्तेमाल करें जिससे बार-बार टचअप न करना पड़े.

स्टेप 7: फिक्सिंग और सेटिंग

मेकअप के बाद फिक्सिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें. यह मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखेगा और ग्लो बनाए रखेगा.

स्टेप 8: हेयर और एक्सेसरीज

बालों को स्टाइल करें और अपने आउटफिट के अनुसार ज्वेलरी पहनें. स्टाइलिश ईयररिंग्स और झुमके डांडिया लुक को और निखारते हैं.

ये भी पढ़ें: Durga Puja Travel 2025: नवरात्रि में इन 7 जगहों पर जाएं, देखें मां दुर्गा की भव्यता और अद्भुत नजारे

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel