Durga Puja Travel Tips: दुर्गा पूजा का त्योहार आते ही हर कोई सजने-संवरने और घंटों घूमने निकल पड़ता है. महिलाएं खूबसूरत हील्स पहनकर स्टाइलिश तो लगती हैं, लेकिन लंबे समय तक चलने के बाद पैरों में घाव और दर्द होना बहुत आम है. ऐसे में ज्यादातर लोग पट्टी का सहारा लेते हैं, पर पट्टी से पैर और भारी लगते हैं और घाव जल्दी भर भी नहीं पाता. अगर आप चाहते हैं कि पैर तुरंत आराम पाएं और आप फिर से पूरे जोश में पूजा का आनंद ले सकें, तो आजमाएं यह आसान और घरेलू नुस्खा.
हील्स पहनने से होने वाले पैरों के घाव का आसान इलाज
एलोवेरा जेल का उपयोग
हील्स पहनने से पैरों में अक्सर रगड़ के कारण घाव हो जाते हैं. ऐसे में आप ताजा एलोवेरा जेल घाव पर लगाएं. यह घाव को ठंडक देगा, जलन कम करेगा और तेजी से भरने में मदद करेगा.
नारियल तेल का नुस्खा
पैरों के कटे या छाले पर नारियल तेल लगाने से त्वचा मॉइस्चर रहती है और घाव जल्दी ठीक होता है. नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो इंफेक्शन से बचाते हैं.
हल्दी और शहद का लेप
हल्दी और शहद मिलाकर लेप बना लें और घाव पर हल्के हाथों से लगाएं. यह नेचुरल एंटीसेप्टिक का काम करता है और दर्द कम कर देता है.
पैरों को रिलैक्स करने के लिए छोटा-सा टिप
गर्म पानी में नमक डालकर 10 मिनट तक पैरों को डुबोकर रखें. इससे सूजन और थकान दोनों कम हो जाएंगे. फिर मॉइस्चराइजर या नारियल तेल लगाकर हल्की मालिश करें. इससे खून का संचार बेहतर होगा और आप आराम महसूस करेंगे.
नवरात्रि में पैरों की देखभाल क्यों जरूरी है?
दुर्गा पूजा और नवरात्रि के दौरान लगातार पंडाल घूमने, खड़े रहने और डांस-गरबा करने से पैरों पर सबसे ज्यादा दबाव पड़ता है. अगर समय रहते सही देखभाल नहीं की गई तो छोटे घाव बड़े इंफेक्शन में बदल सकते हैं. इसलिए इन आसान और घरेलू नुस्खों को जरूर अपनाएं ताकि त्यौहार का मजा खराब न हो.
ये भी पढ़ें: Durga Puja Travel 2025: नवरात्रि में इन 7 जगहों पर जाएं, देखें मां दुर्गा की भव्यता और अद्भुत नजारे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

