17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sleeping Tips for Winter: सर्दियों में आप भी मोजा पहनकर सोते हैं, तो जान लें इसके नुकसान

Sleeping Tips for Winter: जाड़े के दिनों में अक्सर लोग मोजा पहनकर ही सो जाते हैं. जबकि मोजा पहनकर सोने के कई शारीरिक फायदे हैं तो कई नुकसान भी है.

Sleeping Tips for Winter: बढ़ती सर्दी में शरीर को गर्म रखने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. इस दौरान बहुत सारे लोंगों की आदत होती है कि वे रात को मोजा पहनकर सोते हैं. हालांकि इसको लेकर कई बार आपके मन में सवाल भी उठता होगा कि ठंड के मौसम में मोजा पहनकर सोना सही है या नहीं? क्या मोजा पहनकर सोना सेहत के लिए हानिकारक है या फायदेमंद? चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

मोजा पहन कर सोने के फायदे

  • जाड़े के दिनों में जब बहुत अधिक ठंड लगती है तो लोग पैरों में मोजा भी पहनते हैं क्योंकि इससे शरीर को गर्मी मिलती है. शरीर के तापमान को स्थित रखने के लिए मोजा पहनना जरूरी है. मोजा पहनकर सोने से पैरों का तापमान बढ़ता है और इससे शरीर को गर्म रखने में मदद मिलती है.
  • अच्छी नींद के लिए भी ठंड में पैरों का तापमान सामान्य रहना जरूरी है. वरना इसका असर नींद पर पड़ता है. मोजे पहनने से जब शरीर को गर्मी मिलती है तो नींद जल्दी और गहरी आती है, जिसका व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बेहतर प्रभाव पड़ता है.
  • ठंड अधिक बढ़ने पर शरीर का रक्त संचार धीमा हो सकता है. जबकि मोजे पहनने से रक्त संचार बेहतर होता है और इससे पूरे शरीर का रक्त प्रवाह सामान्य रहता है. मोजे पहनकर सोने से शरीर का तापमान सामान्य होता है.

इसे भी पढ़ें: Hand Care in Winter: सर्दियों में भी सॉफ्ट रहेंगे आपके हाथ, बस फॉलों करें ये आसान टिप्स

मोजे पहनकर सोने के नुकसान

  • अगर कोई व्यक्ति बहुत टाइट मोजा पहनकर सोता है तो इससे पसीना आ सकता है. इसकी वजह से पैरों में नमी बनी रहती है और व्यक्ति असहज महसूस करता है. पसीने की वजह से मोजा गीला होने पर पैरों में खुजली, जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
  • जाड़े के दिनों में गीला मोजा पहनने से पैरों की त्वचा में संक्रमण हो सकता है. ऐसा खासकर उस वक्त होता है जब मोजे लंबे समय तक गीले रहते हैं और वे सूख नहीं पाते हैं.

इसे भी पढ़ें: Healthy Diet Tips for Winter: इस विंटर अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें, ठंडक, सुस्ती और आलस हो जाएगी दूर

इसे भी पढ़ें: Health Tips for Winter: क्या आप भी विंटर में चेहरा ढक कर सोते हैं, तो हो जाएं सावधान

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel