ePaper

Health Tips for Winter: क्या आप भी विंटर में चेहरा ढक कर सोते हैं, तो हो जाएं सावधान

29 Nov, 2025 2:22 pm
विज्ञापन
Be careful if you sleep with your face covered in winter

(Image - Gemini)

Health Tips for Winter: सर्दियों के सीजन में बहुत सारे लोग ठंड से बचने के लिए रजाई या कंबल से चेहरा ढक कर सोते हैं. जबकि इस तरह सोना सही है या गलत इसकी जानकारी लोगों को नहीं होती है, जिस कारण उन्हें कई बीमारियों का खतरा बना रहता है.

विज्ञापन

Health Tips for Winter: जाड़े के दिनों ने दस्तक दे दी है और हम सभी ने रजाई-कंबल भी निकाल लिया है. कई लोगों की आदत होती है कि वे रात को सोते वक्त रजाई-कंबल से मुंह ढक कर सोते हैं. ऐसा लोग ठंड से बचने के लिए करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रजाई या कंबल से मुंह ढककर सोना सही है या नहीं. अगर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है तो यहां हम आपको इस बारे में जानकारी देते हैं. 

क्या ऐसे सोना सही है

इस तरह सोने के तरीके को एक्सपर्ट्स पूरी तरह गलत बताते हैं. इसकी वजह है कि रात को रजाई या कंबल से मुंह ढक कर सोने से कई सारी दिक्कतें आ सकती है. त्वचा पर इसका बहुत ही बुरा असर पड़ता है. चलिए बताते हैं इस तरह सोना आपकी त्वचा को कैसे नुकसान पहुंचा सकती है.

पिंपल्स की परेशानी

अगर आप रात के वक्त मुंह को ढक कर सोते हैं, तो इससे आपके चेहरे पर पिंपल की समस्या बढ़ सकती है. कंबल या रजाई के अंदर हवा पूरी तरह से पास नहीं होती. मुंह ढक कर सोने से स्किन पर पसीना और ऑयल बढ़ने लगता है जिससे पोर्स क्लॉग हो जाते हैं और चेहरे पर पिंपल की समस्या शुरू हो जाती है.

समय से पहले एजिंग के लक्षण

सर्दियों में रात के वक्त मुंह ढक कर सोने से आपके चेहरे पर झुर्रियां बढ़ सकती हैं. इसका कारण है कि मुंह ढक कर सोने से ब्लड सर्कुलेशन सही से नहीं हो पाता है और स्किन ठीक से सांस नहीं ले पाती है. इस वजह से आपके चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां नजर आने लगती हैं.

बेजान त्वचा

कंबल से मुंह ढक कर सोने से त्वचा को ऑक्सीजन की सही मात्रा नहीं मिलती. इस वजह से भी आपकी त्वचा अधिक डल और बेजान नजर आने लग सकती है. ऐसा करने से त्वचा का रंग भी पीला पड़ने की संभावना बढ़ जाती है.

इसे भी पढ़ें: Dental Care Tips: ठंड में अगर दांतों की समस्या से हैं परेशान, तो इस तरह रखें ध्यान

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें