Skincare Mistakes: हर किसी की यह चाहत होती है कि उसकी स्किन हमेशा ही खूबसूरत और फ्लॉलेस बनी रहे. लेकिन, दिनभर की भागदौड़, धूल-मिट्टी और स्ट्रेस की वजह से लाख कोशिशों के बावजूद हमारी स्किन बुरी तरह से डैमेज होती है जिससे हमारी खूबसूरती छिन भी जाती है. हमारी स्किन को खूबसूरत और फ्लॉलेस बनाये रखने के लिए हम हर तरकीब और प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी हमें कोई फायदा देखने को नहीं मिलता. जब ऐसा होता है तो हम निराश होकर अपनी स्किन को या फिर उस प्रोडक्ट को दोष देने लगते हैं. बता दें अगर आप अपनी स्किन को खूबसूरत बनाये रखना चाहते हैं तो इसके लिए सिर्फ प्रोडक्ट्स और नुस्खों की ही नहीं बल्कि आपको कई तरह की गलतियों को भी दोहराने से बचना होगा. आज की इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अनजाने में हर रात दोहरा रहे हैं जिसकी वजह से भी आपकी स्किन अपनी खूबसूरती और ग्लो खोती चली जा रही है. तो चलिए इन गलतियों के बारे में विस्तार से जानते हैं जिन्हें आपको कभी भी रात को सोते समय कभी नहीं दोहराना चाहिए.
बिना चेहरा साफ किए सोना
एक्सपर्ट्स की अगर मानें तो आपको हर रात सोने से पहले अपनी स्किन की अच्छे से सफाई जरूर करनी चाहिए. दिनभर की भागदौड़ में हमारे चेहरे पर धूल, पसीना, ऑइल और मेकअप प्रोडक्ट्स जमा हो जाते हैं जिन्हें रात को सोने से पहले साफ कर लेना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. अगर आप अपने चेहरे की सफाई नहीं करते हैं तो ये गंदगी स्किन के पोर्स में अंदर चली जाती है. अगर ऐसा हुआ तो आपके चेहरे पर पिंपल्स और ब्लैकहेड्स निकल आते हैं और साथ ही ड्राइनेस की प्रॉब्लम भी बढ़ जाती है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि आपको हर रात सोने से पहले एक माइल्ड फेसवॉश से अपने चेहरे की सफाई जरूर करनी चाहिए.
मोबाइल देखते-देखते सो जाना
यह एक ऐसी गलती है जिसे शायद ही कोई रात को सोते समय न दोहराता हो. बता दें रात को जब आप सोते समय बिस्तर पर लेटकर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो इससे निकलने वाली ब्लू लाइट से आपकी नींद खराब होती है. जब हम सही तरीके से सोते नहीं हैं तो इसका सीधा असर हमारी स्किन पर पड़ता है. रात को सोते समय स्मार्टफोन चलाने की वजह से हमें डलनेस, डार्क सर्कल्स और रिंकल्स जैसी प्रॉब्लम्स हो सकती है. अगर आप अपनी नींद को खराब नहीं करना चाहते हैं तो रात को सोने से करीबन आधे घंटे पहले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना छोड़ दें.
हैवी या ऑयली खाना खाकर सोना
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि आपको रात को सोने से पहले कभी भी हैवी, तली-भुनी या फिर मसालेदार चीजें नहीं खानी चाहिए. अगर आप इस तरह की चीजें खाते हैं तो आपका पेट सही से साफ नहीं हो पाता है. अगर पेट साफ न हो तो इसकी वजह से पिंपल्स और एलर्जी जैसी प्रोब्लस होने लगती है. अगर आप एक खूबसूरत स्किन की चाहत रखते हैं तो सोने से पहले एकदम हल्का और आसानी से डाइजेस्ट होने वाली चीजों का ही सेवन करें.
पानी पिए बिना सो जाना
अक्सर हम यह गलती करते हैं कि रात को सोने से पहले पानी नहीं पीते हैं. बता दें शरीर में पानी की कमी होने की वजह से भी हमारी स्कीन ड्राई और बेजान हो जाती है. अगर आप एक हेल्दी और मॉइस्चराइज्ड स्किन की चाहत रखते हैं तो रात को सोने से पहले थोड़ा पानी जरूर पीएं. इसका फायदा सिर्फ आपकी स्किन को नहीं होता बल्कि आपके पूरे शरीर को होता है.
स्किन केयर पूरी तरह छोड़ देना
स्किनकेयर एक्सपर्ट्स बताते हैं कि आपको सिर्फ दिन में ही नहीं बल्कि रात को सोने से पहले भी अपनी स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए. अगर आप सोने से पहले अपनी स्किन पर कुछ भी नहीं लगाते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलतियों में से एक हो सकती है. रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल या फिर एक अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें. आपकी यह आदत आपकी स्किन को सॉफ्ट और हेल्दी बनाती है.
यह भी पढ़ें: Herbal Face Pack: 20 मिनट में चमक उठेगा चेहरा, इन हर्बल फेस पैक्स से पाएं ग्लोइंग और पिंपल-फ्री स्किन
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
