Simple Rangoli For Makar Sankranti: संक्रांति का त्यौहार हर किसी के लिए बहुत ही खुशियों से भर होता है. ऐसे में घर में तरह-तरह के पकवान बनते हैं घर को पूरे तरीके से सजाया जाता है. घर को सजाने के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है फूल, रंग, दिए रंग -बिरंगे पतंग. कई बार महिलाएं घर के आंगन में रंगोली बनाती है लेकिन आज के समय में काम- काजी महिलाएं रंगोली के लिए बहुत ज्यादा समय नहीं दे पाती है. ऐसे में जो लोग रंगोली बनाने की शुरुवात कर रहे हैं उनके लिए ये रंगोली के डिजाइन्स बहुत ही ज्यादा बढ़िया रहेगी. इस आर्टिकल में दिये गए मकर संक्रांति से जुड़ें रंगोली के डिजाइन आपके घर की शोभा में चार-चांद लगा देंगे.
डॉट रंगोली डिजाइन
पहले 3×3 या 5×5 डॉट्स लगाएं डॉट्स को जोड़कर फूल या ज्यामितीय आकार बनाएं. यह डिज़ाइन सबसे आसान है. इसमें आप अपने हिसाब से रंग भर सकते हैं.
फूलों की रंगोली डिजाइन
इस रंगोली के लिए छोटे फूल या 4–6 पंखुड़ियों वाला फूल बनाएं, पीले और नारंगी रंग से इसे भरें. यह डिज़ाइन त्योहार और खुशियों का प्रतीक है.
सूर्य (सूरज) रंगोली डिजाइन
रंगोली के डिजाइन में छोटे सर्कल में सूरज बनाएं और चारों ओर किरणें बनाएं इसे न्यूनतम और साफ़ रखें
पतंग रंगोली डिजाइन
मकर संक्रांति के मौके पर पतंग का छोटा सा आकार बनाएं पतंग की पूंछ डॉट्स से बनाएं यह डिज़ाइन फेस्टिव और आसान है.
पोंगल या मिट्टी का बर्तन का थीम
इस रंगोली में आप छोटा बर्तन का आकार बनाएं. बर्तन से उभरती चावल जैसी लाइनें डालें यह डिज़ाइन समृद्धि का प्रतीक है.

