12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Simple Rangoli For Makar Sankranti: संक्रांति में घर को सजाएं आसान और रंगीन रंगोली डिजाइन से, तारीफ करते नहीं थकेंगे मेहमान

Simple Rangoli For Makar Sankranti: घर को सजाने के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है फूल, रंग, दिए रंग -बिरंगे पतंग. कई बार महिलाएं घर के आंगन में रंगोली बनाती है लेकिन आज के समय में काम- काजी महिलाएं रंगोली के लिए बहुत ज्यादा समय नहीं दे पाती है.

Simple Rangoli For Makar Sankranti: संक्रांति का त्यौहार हर किसी के लिए बहुत ही खुशियों से भर होता है. ऐसे में घर में तरह-तरह के पकवान बनते हैं घर को पूरे तरीके से सजाया जाता है. घर को सजाने के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है फूल, रंग, दिए रंग -बिरंगे पतंग. कई बार महिलाएं घर के आंगन में रंगोली बनाती है लेकिन आज के समय में काम- काजी महिलाएं रंगोली के लिए बहुत ज्यादा समय नहीं दे पाती है. ऐसे में जो लोग रंगोली बनाने की शुरुवात कर रहे हैं उनके लिए ये रंगोली के डिजाइन्स बहुत ही ज्यादा बढ़िया रहेगी. इस आर्टिकल में दिये गए मकर संक्रांति से जुड़ें रंगोली के डिजाइन आपके घर की शोभा में चार-चांद लगा देंगे. 

डॉट रंगोली डिजाइन

पहले 3×3 या 5×5 डॉट्स लगाएं डॉट्स को जोड़कर फूल या ज्यामितीय आकार बनाएं. यह डिज़ाइन सबसे आसान है. इसमें आप अपने हिसाब से रंग भर सकते हैं.

फूलों की रंगोली डिजाइन

इस रंगोली के लिए छोटे फूल या 4–6 पंखुड़ियों वाला फूल बनाएं, पीले और नारंगी रंग से इसे भरें. यह डिज़ाइन त्योहार और खुशियों का प्रतीक है.

सूर्य (सूरज) रंगोली डिजाइन

रंगोली के डिजाइन में छोटे सर्कल में सूरज बनाएं और चारों ओर किरणें बनाएं इसे न्यूनतम और साफ़ रखें

पतंग रंगोली डिजाइन 

 मकर संक्रांति के मौके पर पतंग का छोटा सा आकार बनाएं पतंग की पूंछ डॉट्स से बनाएं यह डिज़ाइन फेस्टिव और आसान है.

पोंगल या मिट्टी का बर्तन का थीम 

इस रंगोली में आप छोटा बर्तन का आकार बनाएं. बर्तन से उभरती चावल जैसी लाइनें डालें यह डिज़ाइन समृद्धि का प्रतीक है. 

यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah Rangoli Design: देवउठनी एकादशी पर सजाएं तुलसी चौरा – देखें तुलसी विवाह 2025 के लिए बेस्ट रंगोली डिजाइन

यह भी पढ़ें: Rangoli Design For Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर घर के आंगन या मेन डोर पर बनाएं ये सुंदर रंगोली, इन डिजाइन को करें ट्राई

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel