ePaper

Bride Mother Mehndi Design: जब मां के हाथों में सजे खुशियों के रंग, हर कोई पूछेगा मेहंदी लगाने वाले का नाम 

2 Jan, 2026 8:59 am
विज्ञापन
mehndi desigen for bride mother

दुल्हन की माँ के लिए मेहंदी डिज़ाइन

Bride Mother Mehndi Design: मेहंदी सिर्फ एक सजावटी रस्म नहीं होती, बल्कि माँ-बेटी के रिश्ते की गहराई और प्यार को दर्शाने वाला खास पल होता है. दुल्हन की माँ के हाथों पर लगाई गई सादी लेकिन खूबसूरत मेहंदी उनकी गरिमा और सौम्यता को दर्शाती है.

विज्ञापन

Bride Mother Mehndi Design: शादी के हर रस्म-रिवाज़ में मेहंदी का खास महत्व होता है, और जब बात दुल्हन की माँ की हो, तो यह पल और भी भावनात्मक व यादगार बन जाता है. मेहंदी लगवाते समय माँ के चेहरे पर खुशी, गर्व और भावनाओं का अनोखा संगम दिखाई देता है. यह सिर्फ एक सजावटी रस्म नहीं होती, बल्कि माँ-बेटी के रिश्ते की गहराई और प्यार को दर्शाने वाला खास पल होता है. दुल्हन की माँ के हाथों पर लगाई गई सादी लेकिन खूबसूरत मेहंदी उनकी गरिमा और सौम्यता को दर्शाती है. हल्के डिज़ाइन, पारंपरिक माहौल और अपनों की मौजूदगी इस पल को और भी खास बना देती है. यह दृश्य शादी की रस्मों में एक भावुक और यादगार अध्याय जोड़ देता है.

फ्लोरल बेल डिज़ाइन

हाथ की एक साइड पर फूलों की बेल और उंगलियों तक हल्का पैटर्न होता है. सिंपल, क्लासी और उम्र के अनुसार परफेक्ट होता है.

simple floral mehndi
फ्लोरल बेल डिज़ाइन

अरेबिक स्टाइल मेहंदी

अरेबिक मेहंदी डिजाइन खाली जगह के साथ मोटे डिज़ाइन में कम मेहनत  में लग जाती है. ये ज़्यादा खूबसूरती और घर के फंक्शन के लिए बेस्ट चॉइस है.

arebic mehndi desigen
अरेबिक स्टाइल मेहंदी

मंडला डिज़ाइन (हथेली के बीच)

हाथों में गोल आकार का सिंपल मंडला चारों ओर हल्की पत्तियाँ ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल लुक देती है. ये हाथों की खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है.

mandla mehndi desigen (1)
मंडला डिज़ाइन

बेल + जाल डिज़ाइन

ये डिजाइन कलाई से उंगलियों तक हल्की बेल बीच-बीच में जाली पैटर्न कि तरह बनती है. ये ज्यादा भरा हुआ नहीं लगता लेकिन ये लगने के बाद हाथों की  खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देता है. 

bail mehndi desigen
बेल + जाल डिज़ाइन

फिंगर फोकस मेहंदी

सिर्फ उंगलियों पर डिजाइन होता है, इस डिजाइन में हथेली खाली रहती है लेकिन ये लगने के बाद सादी लेकिन रॉयल लुक देती है. 

finger focused mehndi
फिंगर फोकस मेहंदी

यह भी पढ़ें: Latest Mehndi Design 2025: शादी हो या पार्टी,आपके हाथों में चार चांद लगायेंगे लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: New Year Mehndi Design 2026:न्यू ईयर पार्टी के लिए आसान और खूबसूरत अरबी मेहंदी डिजाइन

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें