22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Simple Teej Mehndi Designs: इस तीज लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस, वाहवाही करते नहीं थकेंगे आपके पिया जी

Simple Teej Mehndi Designs: तीज का त्योहार अब और कुछ ही दिन दूर हैं और औरतें अभी से तैयारियों में लग गई हैं, ऐसे में अगर आपने अब तक अपने लिए मेहंदी की डिजाइन डिसाइड नहीं की है तो ये हैं आपके लिए कुछ बेहद ही खूबसूरत डिजाइंस जिन्हें लगाना भी बेहद आसान हैं. इन डिजाइंस को जब आप लगायेंगी तो आपके पति आपकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

Simple Teej Mehndi Designs: हर साल तीज का त्योहार अपने साथ प्यार, सौभाग्य और सौंदर्य की मधुर परंपराएं लेकर आता है. यह दिन खास होता है हर उस महिला के लिए, जो अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र और खुशहाल दांपत्य जीवन की कामना के साथ इस पर्व को मनाती हैं. मेंहदी रचाना न सिर्फ सौंदर्य का प्रतीक है, बल्कि ये भावनाओं और संस्कृति की एक गहरी छाप भी होती है.

अगर आप भी इस तीज कुछ नया, ट्रेंडी और खूबसूरत अपनाना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं तीज 2025 के लिए खास मेंहदी डिजाइनों का कलेक्शन. यहां आपको मिलेंगे ऐसे डिजाइन्स जो पारंपरिकता और आधुनिकता का खूबसूरत मेल हैं- जो हर हाथ को बना देंगे बेहद खास और यादगार.

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन (Floral Mehndi Design)

Floral Mehndi Design 1
Simple teej mehndi designs: इस तीज लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस, वाहवाही करते नहीं थकेंगे आपके पिया जी 7

फूलों वाली मेहंदी डिजाइन सदियों से ट्रेंड में रही हैं और ये ऐसी हैं जो कभी भी आउटडेटेड नहीं होती. इसके बारे में सबसे खास बात ये है कि इसे लगाना बेहद आसान है. ऐसे में आप यूनिक और खूबसूरत फूलों वाली मेहंदी डिजाइन इस तीज पर लगा सकती हैं.

फुल हैंड मेहंदी डिजाइन (Full Hand Mehndi Design)

Full Hand Mehndi Design 1
Simple teej mehndi designs: इस तीज लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस, वाहवाही करते नहीं थकेंगे आपके पिया जी 8

अगर आपकी नई नई शादी हुई है और ये आपका पहला तीज है तो आपको फुल हैंड मेहंदी डिजाइन जरूर लगाना चाहिए. ये आपको फिर से दुल्हन बनने वाली फीलिंग भी देगा और लोग आपकी वाहवाही करते नहीं थकेंगे.

अरेबिक मेहंदी डिजाइन (Arabic Mehndi Design)

Arabic Mehndi Design
Simple teej mehndi designs: इस तीज लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस, वाहवाही करते नहीं थकेंगे आपके पिया जी 9

बीते कुछ सालों से अरेबिक मेहंदी डिजाइन सबसे ज़्यादा ट्रेंड में है. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसे लगाना बेहद ही आसान है लेकिन देखने में ये क्या गजब की खूबसूरत लगती है.

थ्री फिंगर मेहंदी डिजाइन (Three Finger Mehndi Design)

Three Finger Mehndi Design
Simple teej mehndi designs: इस तीज लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस, वाहवाही करते नहीं थकेंगे आपके पिया जी 10

अगर आपको भरे हाथों वाली मेहंदी डिजाइन पसंद नहीं आती तो आप थ्री फिंगर मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं. ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी.

मिनिमल मेहंदी डिजाइन

Minimal Mehndi Design 1
Simple teej mehndi designs: इस तीज लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस, वाहवाही करते नहीं थकेंगे आपके पिया जी 11

अगर आप ऑफिस गोइंग महिला हैं और ज्यादा भरे हाथों वाली मेहंदी नहीं लगा सकती तो आपके लिए मिनिमल मेहंदी डिजाइन सबसे बेस्ट ऑप्शन है. हालांकि इसमें भी आप कई तरह के डिजाइनों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Teej Mehndi Designs 2025: तीज पर हाथों को सजाएं लेटेस्ट और यूनिक मेहंदी डिजाइनों से

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel