Teej Mehndi Designs 2025: तीज का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन सजना-संवरना और हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगाना परंपरा का अहम हिस्सा है.अगर आप भी सोच रही हैं कि इस बार कौन सा नया और लेटेस्ट डिजाइन अपनाएं तो हम आपके लिए लाए हैं तीज मेहंदी डिजाइन 2025 का खास कलेक्शन.

इसमें आपको मिलेंगे आसान, सिंपल, अरेबिक और लेटेस्ट डिजाइन्स जो आपके हाथों को और भी आकर्षक बना देंगे.

हाथ के पीछे के डिज़ाइन: आजकल हथेली के पीछे भी मेहंदी लगाना बहुत ट्रेंड में है. आप यहां फ्लोरल पैटर्न या छोटे-छोटे बूटे बनवा सकती हैं.

ट्रेडिशनल राजस्थानी और इंडियन डिजाइन: अगर आप दुल्हन की तरह भरी हुई मेहंदी लगाना चाहती हैं तो ये बारीक डिजाइन आपके लिए हैं. इनमें मोर, देवी-देवताओं की आकृतियां और जटिल पैटर्न शामिल होते हैं जो हाथों को बेहद खूबसूरत बना देते हैं.

मिनिमल मेहंदी डिजाइन (Minimal Mehndi Designs)
आजकल बहुत ज्यादा भरी हुई मेहंदी की जगह मिनिमल मेहंदी डिजाइन का ट्रेंड बढ़ रहा है. ये डिजाइन साफ़-सुथरे और एलिगेंट लगते हैं.

पोर्ट्रेट मेहंदी डिजाइन (Portrait Mehndi Designs)
अगर आप कुछ बहुत ही हटके और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो पोर्ट्रेट मेहंदी डिजाइन का चयन कर सकती हैं. इन डिजाइनों में मेहंदी के माध्यम से दुल्हन-दुल्हन, भगवान गणेश या किसी और आकृति को बनाया जाता है.

ज्योमेट्रिक और फाइन लाइन मेहंदी (Geometric and Fine Line Mehndi)
इस साल ज्योमेट्रिक डिजाइन बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं.इनमें त्रिभुज, वर्ग और गोल आकृतियों का इस्तेमाल होता है, जिन्हें पतली लाइनों से भरा जाता है.

शेडेड मेहंदी डिजाइन (Shaded Mehndi Designs)
जो लोग पारंपरिक और भरे हुए डिज़ाइन पसंद करते हैं उनके लिए शेडेड मेहंदी एक शानदार विकल्प है. इस डिजाइन में फूल और पत्तियों के अंदर हल्के और गहरे शेड्स भरे जाते हैं जिससे मेहंदी का डिजाइन बहुत ज्यादा उभरा हुआ और सुंदर लगता है.

अरेबिक मेहंदी डिजाइन (Arabic Mehndi Designs)
अरेबिक मेहंदी डिजाइन हमेशा से ही लोकप्रिय रहे हैं लेकिन इस साल इनमें कुछ नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. ये डिजाइन ज्यादातर बेल के रूप में होते हैं जो हथेली से शुरू होकर कलाई तक जाते हैं.

Also Read :Hartalika Teej Mehndi Design:मेहंदी में छिपाएं पिया के नाम का पहला अक्षर,देखें लेटेस्ट डिजाइन
Also Read :Minimalist Mehndi Designs For Teej 2025: सिर्फ 5 मिनट में लगाएं ये सिंपल और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन
Also Read : Hariyali Teej Mehndi Design: इस हरियाली तीज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन
Also Read : Easy Mehndi Designs For Teej: लगाएं ये 10 आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स,हर कोई पूछेगा राज

