Silver Fish For Dhanteras: धनतेरस का पर्व समृद्धि, सौभाग्य और शुभता का प्रतीक माना जाता है. इस पावन अवसर पर लोग नई चीजें खरीदकर अपने जीवन में शुभता का स्वागत करते हैं. ऐसे में चांदी की मछली घर लाना न सिर्फ परंपरा को निभाने का एक सुंदर तरीका है, बल्कि यह धन और सुख-शांति का भी संकेत माना जाता है. चांदी की मछली को शुभता और सकारात्मक एनर्जी का प्रतीक माना गया है. आइए जानते हैं धनतेरस पर चांदी की मछली खरीदने के पीछे का महत्व, और देखते हैं इसके कुछ लेटेस्ट व आकर्षक डिजाइंस.

चांदी की मछली को धनतेरस पर क्यों लाया जाता है?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चांदी की मछली समृद्धि, शांति और सौभाग्य की प्रतीक होती है. इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: Dhanteras 2025: धनतेरस पर जरूर खरीदें ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न और घर में आएगी अपार समृद्ध

धनतेरस पर चांदी की कौन-कौन सी चीजें खरीदी जाती हैं?
धनतेरस के दिन लोग चांदी के सिक्के, बर्तन, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और चांदी की मछली खरीदते हैं ताकि घर में शुभता बनी रहे.

ये भी पढ़ें: Gold Mangalsutra Designs: धनतेरस में लें 10 ग्राम के खूबूसरत और लेटेस्ट गोल्ड मंगलसूत्र, यहां देखें सबसे बेस्ट डिजाइंस
ये भी पढ़ें: Kids Gold Earrings Design: धनतेरस पर बिटिया के लिए लें खरीदें ये प्यारे और ट्रेंडी गोल्ड ईयररिंग डिजाइंस
चांदी की मछली घर में रखने से क्या लाभ होता है?
ऐसा माना जाता है कि चांदी की मछली घर में रखने से पॉजिटिव एनर्जी आती है और घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.

ये भी पढ़ें: Gold Earrings Design For Dhanteras: धनतेरस पर खरीदें गोल्ड के सबसे खूबूसरत इयररिंग डिजाइन, देखें बेस्ट कलेक्शन
ये भी पढ़ें: Silver Bichiya Designs: धनतेरस पर चुनें ये शानदार और स्टाइलिश चांदी की बिछिया, जो आपके ट्रेडिशनल लुक को दें ग्लैमरस टच
ये भी पढ़ें: Dhanteras Gold Necklace: सोना महंगा है तो भी धनतेरस में लें ये लेटेस्ट हल्के वजन के गोल्ड नेकलेस डिजाइन्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

