Dhanteras 2025: धनतेरस का पर्व दीपावली से पहले आने वाला शुभ दिन होता है, जिसे समृद्धि, सौभाग्य और स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है. इस दिन की गई खरीदारी को बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि ऐसा विश्वास है कि इससे घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनतेरस पर कुछ खास वस्तुएं खरीदने से घर में सुख-शांति और धन-धान्य की वृद्धि होती है? ऐसे में अगर आप भी इस धनतेरस अपने जीवन में खुशहाली लाना चाहते हैं, तो जरूर खरीदें ये 5 चीजें.
क्या धनतेरस पर सोना या चांदी खरीदना शुभ होता है?
धनतेरस पर सोना या चांदी खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे घर में स्थायी समृद्धि और आर्थिक स्थिरता आती है. खासतौर पर सोने-चांदी के सिक्के या लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां खरीदना अत्यंत फलदायक होता है.

क्या बर्तन खरीदने से घर में लक्ष्मी का वास होता है?
इस दिन तांबा, चांदी या स्टील के नए बर्तन खरीदना शुभ होता है. बर्तन समृद्धि और शुद्धता का प्रतीक माने जाते हैं. इन्हें खरीदते समय बर्तन को खाली न रखें, उसमें चावल या सिक्का डालें. ऐसा करने से सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है.

क्या झाड़ू खरीदना भी धनतेरस पर शुभ होता है?
वास्तु शास्त्र के अनुसार धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से दरिद्रता दूर होती है. यह नकारात्मकता को हटाकर सकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करता है. मां लक्ष्मी के आगमन के लिए यह एक सफाई भी मानी जाती है. झाड़ू को घर में समृद्धि लाने वाला माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Kids Gold Earrings Design: धनतेरस पर बिटिया के लिए लें खरीदें ये प्यारे और ट्रेंडी गोल्ड ईयररिंग डिजाइंस

क्या धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं या गैजेट्स खरीद सकते हैं ?
आजकल लोग धनतेरस पर मोबाइल, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी खरीदते हैं. इसे मॉडर्न समय में शुभ और उन्नति का प्रतीक माना जाता है. सही मुहूर्त में खरीदी गई डिजिटल वस्तुएं व्यवसाय या शिक्षा में लाभकारी होती हैं.

क्या भगवान धन्वंतरि की मूर्ति या चित्र खरीदना चाहिए?
धनतेरस को भगवान धन्वंतरि की जयंती भी माना जाता है. उनकी मूर्ति या चित्र खरीदकर पूजन करने से घर में आरोग्यता बनी रहती है. आयुर्वेद और स्वास्थ्य के प्रतीक धन्वंतरि का स्मरण करने से रोग दूर होते हैं. यह शारीरिक और मानसिक शांति के लिए भी लाभकारी है.
ये भी पढ़ें: Gold Earrings Design For Dhanteras: धनतेरस पर खरीदें गोल्ड के सबसे खूबूसरत इयररिंग डिजाइन, देखें बेस्ट कलेक्शन
ये भी पढ़ें: Silver Bichiya Designs: धनतेरस पर चुनें ये शानदार और स्टाइलिश चांदी की बिछिया, जो आपके ट्रेडिशनल लुक को दें ग्लैमरस टच
Dhanteras 2025

ये भी पढ़ें: Dhanteras Gold Necklace: सोना महंगा है तो भी धनतेरस में लें ये लेटेस्ट हल्के वजन के गोल्ड नेकलेस डिजाइन्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

