10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Savitribai Phule Jayanti 2023: सावित्रीबाई फुले जयंती पर यहां देखें उनके कोट्स, सुविचार और अनमोल वचन

Savitribai Phule Jayanti 2023 quotes images status speech in hindi: 3 जनवरी 1831 को ब्रिटिश भारत जन्मीं सावित्रीबाई फुले ने न केवल समाज को शिक्षित किया, बल्कि प्लेग जैसी महामारी में परोपकारी कार्य भी किया. आज हम सावित्रीबाई फुले के प्रेरणादायक और क्रांतिकारी अनमोल विचारों और कोट्स को देखेंगे

Savitribai Phule Jayanti 2023 quotes images status speech in hindi: 19वीं सदी की समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले जिन्होंने महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले की पत्नी सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी, 1831 को हुआ था. उन्होंने अपने पति के साथ पुणे में भिडे वाडा में पहली कन्या विद्यालय की स्थापना की. आज हम सावित्रीबाई फुले की दूरदर्शिता और कर्मनिष्ठता से ओत प्रोत प्रेरणादायक और क्रांतिकारी अनमोल विचारों और कोट्स को देखेंगे

Savitribai Phule Jayanti 2023 Quotes: एक सशक्त शिक्षित स्त्री

एक सशक्त शिक्षित स्त्री

सभ्य समाज का निर्माण कर सकती है

इसलिए तुम्हारा भी

शिक्षा का अधिकार होना चाहिए

कब तक तुम गुलामी की

बेड़ियों में जकड़ी रहोगी

उठो और अपने

अधिकारों के लिए संघर्ष करो.

Savitribai Phule Jayanti 2023 Quotes: समाज तथा देश की प्रगति

समाज तथा देश की प्रगति

तब तक नहीं हो सकती

जब तक कि वहां कि

महिलाएं शिक्षित ना हो.

Savitribai Phule Jayanti 2023 Quotes: कोई तुम्हें कमजोर

कोई तुम्हें कमजोर समझे इससे पहले

तुम्हें शिक्षा के महत्व को समझना होगा.

Savitribai Phule Jayanti 2023 Quotes: स्त्रियां केवल घर

स्त्रियां केवल घर और खेत पर

काम करने के लिए नहीं बनी है

वह पुरुषों से बेहतर तथा

संतराबराबरी का कार्य कर सकती है.

Savitribai Phule Jayanti 2023 Quotes: हमारे शिक्षाविदों ने स्त्री

हमारे शिक्षाविदों ने स्त्री शिक्षा को लेकर

अधिक विश्वास नहीं दिखाया

जबकि हमारा इतिहास बताता है

पूर्व समय में महिलाएं भी विदुषी थी.

Savitribai Phule Jayanti 2023 Quotes: बेटी के विवाह से पूर्व उसे

बेटी के विवाह से पूर्व उसे

शिक्षित बनाओ ताकि

वह अच्छे बुरे में फर्क कर सके.

Savitribai Phule Jayanti 2023 Quotes: दलित औरतें शिक्षा की

दलित औरतें शिक्षा की तब और अधिकारी हो जाती है

जब कोई उनके ऊपर जुल्म करता है

इस दास्तां से निवारण का एक मात्र मार्ग है शिक्षा

यह शिक्षा ही उचित अनुचित का भेद कराता है.

Savitribai Phule Jayanti 2023 Quotes: देश में स्त्री साक्षरता की भारी कमी है

देश में स्त्री साक्षरता की भारी कमी है

क्योंकि यहां की स्त्रियों को

कभी बंधन मुक्त होने ही नहीं दिया गया.

Savitribai Phule Jayanti 2023 Quotes: आखिर कब तक तुम अपने ऊपर

आखिर कब तक तुम अपने ऊपर

हो रहे अत्याचार को सहन करोगी

देश बदल रहा है इस बदलाव में

हमें भी बदलना होगा

शिक्षा का द्वार जो पितृसत्तात्मक

विचार ने बंद किया है उसे खोलना होगा

Savitribai Phule Jayanti 2023 Quotes: पितृसत्तात्मक समाज यह कभी नहीं चाहेगा

पितृसत्तात्मक समाज यह कभी नहीं चाहेगा

कि स्त्रियां उनकी बराबरी करें.

हमें खुद को साबित करना होगा

अन्याय, दासता से ऊपर उठना होगा.

Savitribai Phule Jayanti 2023 Quotes: शिक्षा स्वर्ग का द्वार

शिक्षा स्वर्ग का द्वार खोलता है

स्वयं को जानने का अवसर देता है.

Savitribai Phule Jayanti 2023 Quotes: हमारे जानी दुश्मन का नाम है ‘अज्ञान’

हमारे जानी दुश्मन का नाम है ‘अज्ञान’

उसे धर दबोचा, मजबूत पकड़ कर

पीटो और उसे जीवन से भगा दो.

Savitribai Phule Jayanti 2023 images

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel