Relationship Tips: रिश्ते जितने खूबसूरत होते हैं, उतने ही संवेदनशील भी. अक्सर ऐसा होता है कि एक रिलेशनशिप खत्म होने से पहले उसमें दरारें आनी शुरू हो जाती हैं. लेकिन लड़कियां अक्सर ब्रेकअप से पहले कुछ संकेत जरूर देती हैं. अगर समय रहते उसे समझ लिया जाए तो रिश्ते को संभाला जा सकता है या खुद को एक नए रिश्ते के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जा सकता है. इस लेख में हम समझेंगे कि जब लड़कियां रिश्ता तोड़ती है तो कौन कौन से संकेत देती है साथ ही यह भी जानेंगे कि नये रिश्ता शुरू करने पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ब्रेकअप से पहले लड़कियां ये संकेत देती हैं
- बातचीत में ठंडापन आना
अगर आपकी पार्टनर पहले की तरह खुलकर बात नहीं करती है या फिर मैसेज का जवाब देर से देती है तो यह एक संकेत होता है कि वह आपसे दूर होना चाहती है. - प्लान्स में दिलचस्पी कम होना
जब कोई लड़की आपसे अलग होने की सोचती है तो आप उनके साथ वक्त बिताने के लिए कुछ प्लान करें तो वह उसे टाल देगी. या फिर कोई न कोई बहाना बनाएगी. - छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ापन
जब रिश्ते में प्यार कम हो जाता है, तो छोटी बातों पर झगड़ा होना शुरू हो जाता है. अगर आपकी पार्टनर हर बात पर गुस्सा या ताना मारने लगे, तो ये एक रेड सिग्नल है. - फ्यूचर की बातों से बचना
अगर आपकी गर्लफ्रेंड भविष्य की योजनाओं पर बात करने से कतराने लगे तो समझ जाएं कि वह आपसे रिश्ता तोड़ना चाहती है. कई बार यह भी देखने को मिलेगा कि वह इस तरह के सवालों से बचने का प्रयास करेगी या फिर स्पष्ट जवाब नहीं देगी. इससे आप आसानी से समझ सकते हैं कि वह आपसे रिश्ता नहीं रखना चाहती है. - सोशल मीडिया के व्यवहार में बदलाव
अगर वह आपकी तस्वीरें अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से हटाने लग जाएं या फिर अपने स्टेटस में बदलाव करने लगे तो समझ लें कि वह आपसे रिश्ता खत्म करना चाहती है.
Also Read: यहां के आदिवासी मर्दों के पीछे पागल है विदेशी महिलाएं, प्रेगनेंट होने के लिए देती है पैसे
नई रिलेशनशिप शुरू करने से पहले जानें ये बातें
- खुद को समय दें:
ब्रेकअप के बाद तुरंत नया रिश्ता शुरू करना भावनात्मक रूप से हानिकारक हो सकता है. पहले खुद को समझें, खुद से जुड़ें और इमोशनल हीलिंग को प्राथमिकता दें. - पुरानी गलतियों से सीखें
नया रिश्ता शुरू करने से पहले सोचें कि पिछली बार कहां चूक हुई थी. संचार, सम्मान और विश्वास के साथ नए रिश्ते की नींव रखें. - जल्दबाजी न करें
किसी भी नई लड़की से दोस्ती करें तो उसके साथ समय बिताएं. जब आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ लें, तभी नये रिश्ते की शुरुआत करें - ईमानदार रहें
नए रिश्ते में पुरानी बातें छुपाने के बजाय खुलकर शेयर करें कि आप किस स्थिति से निकलकर आए हैं. इससे सामने वाला व्यक्ति आपको बेहतर समझ पाएगा. - खुद को बेहतर बनाएं
अपनी पर्सनालिटी, करियर और आत्मविश्वास को बेहतर बनाने पर ध्यान दें. एक अच्छा रिश्ता तब ही बन सकता है जब आप खुद से खुश हों.
Also Read: ओशो के सबसे बड़े फैन क्यों थे विनोद खन्ना? रहस्य जानने के बाद बेहोश हो जाएंगे अक्षय