12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rangoli Designs for Makar Sankranti: आपके घर-आंगन में लगेंगे चार चांद, मकर संक्रांति पर बनाएं ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन

Rangoli Designs for Makar Sankranti: मकर संक्रांति के मौके पर घर-आंगन को सुंदर बनाने के लिए आप भी रंगोली बनाने की सोच रहे होंगे. ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ रंगोली डिजाइन के बारे में आइडिया देते हैं.

Rangoli Designs for Makar Sankranti: जब भी कोई उत्सव होता है तो घर में तरह-तरह के पकवान बनते हैं. इसके अलावा त्योहार को खास बनाने के लिए हम सभी अपने घर को सजाते भी है. कई सारे त्योहारों में हम घर को सजाने के लिए रंगोली बनाते हैं. एक तो रंगोली बनाना बहुत ही आसान है और यह घर की शोभा भी बढ़ाती है. अब जबकि मकर संक्रांति का त्योहार बहुत ही नजदीक है तो आप भी अपने घर को सजाने के लिए रंगोली बनाने की सोच रहे होंगे. ऐसे में हम आपको कुछ रंगोली डिजाइन के बारे में आइडिया देते हैं, जिन्हें आप मकर संक्रांति के मौके पर बना सकते हैं. चलिए अब देखते है कुछ सुंदर रंगोली डिजाइन.

ट्रेडिशनल रंगोली

कम रंगों में बनी फूलों की आकृति वाली रंगोली छोटे घरों और अपार्टमेंट्स के लिए एकदम परफेक्ट है. इस डिजाइन को आप किसी भी उत्सव के मौके पर आसानी से बना कर घर को शानदार लुक दे सकते हैं.

लेटेस्ट रंगोली डिजाइन

यह लेटेस्ट रंगोली बहुत ही खूबसूरत डिजाइन होती है. इसे आप घर के मेन दरवाजे पर बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप एक ही रंग या अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Pongal Rangoli Design: बढ़ जाएगी घर-आंगन की रौनक, जब पोंगल पर बनाएंगे ये शानदार रंगोली डिजाइन

लोटस स्टाइल रंगोली

मकर संक्रांति पर आप चाहें तो फैंसी स्टाइल की ये लोटस रंगोली बना सकते हैं. बनने के बाद यह रंगोली बहुत ही खूबसूरत लगती हैं और यह बहुत शुभ मानी जाती है.

श्री कृष्ण रंगोली डिजाइन

मकर संक्रांति के मौके आप ऐसी श्रीकृष्ण रंगोली डिजाइन बना सकती हैं. स्पिरिचुअल आकृति वाली ये रंगोली डिजाइन घर में समृद्धि और खुशहाली का मैसेज देती है. यह डिजाइन आपके घर को आकर्षक और यूनिक लुक देगा.

इसे भी पढ़ें: Rangoli Design For Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर घर के आंगन या मेन डोर पर बनाएं ये सुंदर रंगोली, इन डिजाइन को करें ट्राई

इसे भी पढ़ें: मकर संक्राति पर घर पर बनाए ऐसी रंगोली, खूबसूरत और रंगों में नहाया दिखेगा आंगन

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel