Pyazi Kebab Recipe: सर्दियों की ठंडी शामों में अक्सर कुछ गरमा-गरम, मसालेदार और जल्दी बनने वाला स्नैक खाने का मन करता है. ऐसे में प्याजी कबाब एकदम परफेक्ट चॉइस साबित होता है. इसका मसालेदार स्वाद ठंड के मौसम में और भी मजेदार लगता है, जिसे आप चाय या सॉस के साथ सर्व कर सकती हैं. चाहें अचानक मेहमान आ जाएं या मूड हो कुछ स्पेशल बनाने का, ये झटपट बनने वाला स्नैक हर बार पसंद आएगा.
Pyazi Kebab Recipe: सर्दियों में बनाएं ये क्रिस्पी और मसालेदार प्याजी कबाब
प्याजी कबाब बनाने के लिए किन चीजों की जरुरत होगी?
प्याज – 1 किलो, पतली कटी
लेमनग्रास – 200 ग्राम, बारीक कटा
लाल मिर्च – 1 छोटी चम्मच, कुचली हुई
हरी मिर्च – 5, कटी हुई
अदरक – 2 बड़े चम्मच, बारीक कटा
पुदीना – 200 ग्राम
जीरा – 1 छोटी चम्मच
हरा धनिया – 200 ग्राम
जायफल पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
मक्का का आटा – 1½ कप
मैदा – 1/2 कप
सोडा – 1 छोटी चम्मच (भरा हुआ)
नमक – स्वादानुसार
देशी घी – 1/2 किलो
सॉस के लिए
अखरोट – 200 ग्राम, कुचले हुए
नींबू का रस –1/2 नींबू
गुड़ – 50 ग्राम
नमक – स्वादानुसार
काली मिर्च – 1 छोटी चम्मच
प्याज – 2, पतली कटी
इमली – 100 ग्राम
प्याजी कबाब कैसे बनाएं?
प्याजी कबाब बनाने के लिए सब्जी पहले एक प्लेट में पतली कटी प्याज फैला लें और उन पर हल्का सा लेमनग्रास, लाल मिर्च, हरी मिर्च और अदरक रगड़ें. इसे 5-10 मिनट के लिए अलग रख दें. अब इसमें मीठा सोडा और बाकी सभी मसाले (नमक छोड़कर) डालकर अच्छी तरह मिलाएं. प्याज के हर हर टुकड़े पर सिर्फ पकाने से ठीक पहले नमक छिड़कें. इसके बाद इन प्याज के टुकड़ों से टिक्की बनाकर देशी घी में दो बार फ्राई करें. इसके बाद एक बाउल में कुचले हुए अखरोट में नींबू का रस मिलाएं. फिर इसमें गुड़, नमक और काली मिर्च डालकर इस मिश्रण को आधा कप पानी में 10 मिनट तक उबालें. उबालने के बाद गैस बंद कर दें और सॉस गरम रहते हुए इसमें पतली कटी प्याज डाल दें. इमली को 1/4 कप पानी में भिगोकर उसका पानी छान लें और इस इमली के पानी को सॉस में डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
ये भी पढ़ें: Bread Cheese Lollipop Recipe: बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आएंगे ये क्रिस्पी और चीजी ब्रेड चीज लॉलीपॉप
ये भी पढ़ें: Schezwan Chilli Cheese Sandwich Recipe: घर पर बनाएं ये स्पाइसी, चीजी और क्रिस्पी कैफे स्टाइल सैंडविच
ये भी पढ़ें: Chocolate Peanut Bar Recipe: घर पर बनाएं ये टेस्टी, क्रंची और हेल्दी चॉकलेट पीनट बार – स्नैकिंग के लिए परफेक्ट
ये भी पढ़ें: Paneer Tacos Recipe: घर पर बनाएं ये इंडो-मैक्सिकन स्टाइल के टेस्टी, स्पाइसी और क्रंची पनीर टैकोज

