Paneer Tacos Recipe: अगर आप पनीर से कोई नया और मॉडर्न स्नैक बनाना चाहती हैं, तो इंडो-मैक्सिकन स्टाइल पनीर टैकोज एक परफेक्ट ऑप्शन है. इसमें पनीर का सॉफ्ट फ्लेवर और मैक्सिकन मसालों का स्पाइसी ट्विस्ट मिलकर एकदम टेस्टी कॉम्बिनेशन बनाते हैं. टैको शेल की क्रंची टेक्सचर और अंदर भरे फ्लेवरफुल फिलिंग इसे पार्टी, शाम के स्नैक या वीकेंड ट्रीट के लिए बेस्ट बना देते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इसे घर पर बहुत आसानी से बनाया जा सकता है और यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आता है.
Paneer Tacos Recipe – घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल स्पाइसी और क्रंची पनीर टैकोज
पनीर टैकोज बनाने के लिए किन चीजों की जरुरत होती है?
प्याज – 1/2 मीडियम, पतली कटी
नमक – 1/4 चम्मच
नींबू रस – 1 बड़ा चम्मच
चीनी – 1 चम्मच
टमाटर – 2 मीडियम, बारीक कटे
लाल प्याज – 1/2, बारीक कटी
हरा धनिया – 1/4 कप
जलापेनो – 1 छोटा
दही/ग्रीक योगर्ट – 1/2 कप
लहसुन – 5 कलियां
जीरा पाउडर – 2 1/2 चम्मच
पनीर – 1 1/2 कप, क्यूब्स
कॉर्न – 1/2 कप
शिमला मिर्च – 2 छोटे
कश्मीरी लाल मिर्च – 1 चम्मच
पप्रिका – 1/2 चम्मच
काली मिर्च – 1/8 चम्मच
टॉर्टिला – 8 छोटे
पिकल्ड जलापेनो – जरूरत अनुसार
नींबू वेजेज – जरूरत अनुसार
घर पर इंडो मैक्सिकन स्टाइल पनीर टैकोज बनाने की आसान विधि क्या है?
1. सबसे पहले एक बाउल में बारीक कटे टमाटर, प्याज, जलापेनो और हरा धनिया डालें. अब इसमें नींबू रस और नमक डालकर अच्छे से मिला दें.
2. अब एक छोटी मिक्सर जार में दही, हरा धनिया, लहसुन, जलापेनो, जीरा पाउडर और नमक डालें. इन्हें पीसकर एक चिकना और क्रीमी पेस्ट बना लें. फिर इसे फ्रिज में रख दें जब तक आपको सर्व नहीं करना है.
3. दूसरी ओर पनीर के टुकड़ों को कुछ मिनट गर्म पानी में भिगो दें. जब वे नरम हो जाएं तो एक बाउल में पनीर, दही, मसाले और नमक डालकर हल्के हाथ से मिलाएं ताकि पनीर टूटे नहीं.
4. अब एक कड़ाही में तेल गरम करें. फिर उसमें प्याज, लाल और हरी शिमला मिर्च, लहसुन और जलापेनो डालें. इन सबको 4–5 मिनट पकाएं जब तक सब्जियां हल्की नरम न हो जाएं.
5. इसके बाद कड़ाही में कॉर्न और मसाला लगा हुआ पनीर डालें. अगर मिश्रण सूखा लगे तो थोड़ा पानी छिड़कें. सबको मिलाकर 5 मिनट पकाएं. फिर गैस बंद करके थोड़ा नींबू रस और हरा धनिया डालकर मिला दें.
6. अब टॉर्टिला को तवे या गैस पर हल्का सा सेकें. हर टॉर्टिला पर पनीर का मिश्रण रखें, फिर टमाटर प्याज वाला मिश्रण, फिर क्रीमा, और उसके ऊपर अचार वाली प्याज और जलापेनो डालें. इसे गरमा गरम सर्व करें और एन्जॉय करें.
ये भी पढ़ें: Mushroom Curry Recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसी क्रीमी और फ्लेवरफुल मशरूम करी फूड
ये भी पढ़ें: Chickpea Wrap Recipe: झटपट बनाएं ये हेल्दी, प्रोटीन-रिच और सुपर टेस्टी रैप
ये भी पढ़ें: Soyabean Kebab Recipe: घर पर बनाएं प्रोटीन से भरपूर, सुपर टेस्टी और कुरकुरे कबाब
ये भी पढ़ें: Sweet Potato Fries Recipe: सर्दियों में खाएं ये हेल्दी, हल्के और सुपर क्रिस्पी शकरकंद फ्राइज – टेस्ट और न्यूट्रिशन दोनों में बेस्ट

