23.9 C
Ranchi
Advertisement

Premanand Ji Maharaj: काम में हो रहे हैं असफल तो, इन बातों से बढ़ाएं अपना मनोबल

Premanand Ji Maharaj: असफलता ऐसी चीज होती है जो किसी भी इंसान के धैर्य को तोड़ सकती है. असफलता से कभी घबराना नहीं चाहिए और हमेशा आगे बढ़ते रहने की कोशिश करते रहना चाहिए.

Premanand Ji Maharaj: जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है. इंसान अपने लक्ष्य को लेकर कुछ प्लान जरूर बनाता है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए लोग बहुत मेहनत भी करते है. मगर कभी-कभी मेहनत करने के बाद भी सफलता हासिल नहीं हो पाती है. कई बार लोग एक ही चीज को अपना लक्ष्य बना लेते हैं और इसी के ऊपर सारी मेहनत लगा देते हैं. मगर उस दिशा में सफलता नहीं मिल पाती है. इस स्थिति में और असफलता के कारण लोग तनाव भी अधिक ले लेते हैं जो सेहत को भी नुकसान पहुंचाता है. प्रेमानंद जी महाराज ने भी इस बारे में भी कुछ बातें कही हैं. प्रेमानंद जी महाराज के भक्त उनके पास अपनी समस्या को लेकर आते हैं. सत्संग के दौरान लोग अपनी परेशानी प्रेमानंद जी महाराज के सामने रखते हैं. ऐसे ही सत्संग के दौरान एक भक्त ने प्रश्न किया कि असफलता से मन में डर हो गया है और इस कारण से माता-पिता को दुख होता है. तो आइए जानते हैं इस बारे में प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा?

ध्यान न दें 

इस सवाल के ऊपर प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि ये किसी के हाथ में नहीं है. आगे प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि इस कारण से बच्चे गलत दिशा में चले जाते है. इसलिए नाम जप करना चाहिए. प्रेमानंद जी महाराज ने कहा की निराश नहीं होना चाहिए और ज्यादा चिंता नहीं करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी से सीखें असली और नकली साधु में फर्क, ये है आसान तरीका

बार-बार कोशिश करें

इस विषय में प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं की हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए. अगर आप असफल भी होते हैं तो दूसरा मार्ग में कोशिश करना चाहिए. अगर आप बार-बार असफल हो रहे हैं तो अपने मार्ग को बदल देना चाहिए. आप व्यापार या फिर नौकरी कर के भी अपने जीवन में सफल हो सकते हैं. 

यहां देखे वीडियो 

यह भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj Quotes : सुखी रहने का मूल मंत्र है प्रेमानंद महाराज के पास, जानें

यह भी पढ़ें: Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज के नुस्खे से कब्ज को कहें अलविदा,जानें कैसे करें पेट साफ

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel