Pimple Cure: अक्सर जब चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने निकल आते हैं तो इससे चेहरे की खूबसूरती पर काफी बुरा असर पड़ता है. पिंपल्स और एक्ने की जो समस्या होती है वह मुख्य तौर पर गर्मियों के इन दिनों में ज्यादा देखने को मिलती है. यह कई कारणों से जैसे कि प्रदूषण, धूप, मिट्टी और धुल की वजह से हो सकता है. कई बार पसीने की वजह से भी आपके पूरे चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिन्होंने पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा पाने के लिए हर तरीका अपना लिया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपको पिंपल्स और उसके जिद्दी दागों से देखते ही देखते छुटकारा मिल सकता है. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
एलोवेरा का करें इस्तेमाल
अगर आप पिंपल्स और उसके जिद्दी दागों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको एलोवेरा जेल का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करना चाहिए. जब आप इसे अपने चेहरे पर लगाते हैं तो आपकी स्किन को ठंडक पहुंचती है और पिंपल्स गायब होने शुरू हो जाते हैं. आपको अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा लेना है और कुछ घंटों के लिए छोड़ देना है. अंत में आपको ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लेना है.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
शहद के इस्तेमाल से आपको होगा फायदा
हमारी त्वचा के लिए शहद को काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होते हैं जो चेहरे पर निकल आए जिद्दी पिंपल और उसकी वजह से हुए दागों से राहत पाने में आपको काफी मदद कर सकते हैं.
बेसन का जरूर करें इस्तेमाल
पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए आप बेसन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन एक्सफोलिएट होती है और साथ ही ऑइल का जयदा प्रोडक्शन होना भी कम हो जाता है. अगर आपको पिंपल की समस्या है तो आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: खुद के चेहरे की चमक देख चौंक जाएंगे आप, डायट में शामिल की गयी ये चीजें स्किन को बनाएंगी रेडिएंट
पिंपल से छुटकारा दिलाएगा नींबू का रस
चेहरे के लिए नींबू के रस को काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसमें आपको भरपूर मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है जिस वजह से इसका इस्तेमाल करने पर आपको पिंपल्स को सुखाने में मदद मिलती है. आपको इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर दिन में एक बार ही करना चाहिए.
गुलाब के जल का करें इस्तेमाल
पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन को ठंडक पहुंचती है और स्किन में मौजूद पोर्स साफ़ भी हो जाते हैं. इसके नियमित इस्तेमाल से आपको पिंपल्स की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: निखर कर बाहर आएगी त्वचा की खूबसूरती, कॉफी के साथ इन चीजों को मिलाकर करें चेहरे पर इस्तेमाल