Beauty Tips: एक खूबसूरत त्वचा हर किसी का सपना होता है. हर किसी की यह चाहत होती है कि जब वह कहीं जाए तो सभी की नजरें उसपर आकर टिक जाए और सभी उसके ग्लोइंग त्वचा की तारीफ करे. अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए अक्सर हम अलग-अलग तरीके और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं. ये तरीके और प्रोडक्ट्स ऊपर से या फिर थोड़ी देर के लिए तो काम करते हैं लेकिन, लंबे समय तक इनका कोई भी फायदा हमारे चेहरे पर दिखाई नहीं देता है. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन्हीं लोगों के लिए काफी काम की है जिन्होंने हर तरीका अपना लिया लेकिन उन्हें ग्लोइंग त्वचा नहीं मिली. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से साधारण से कॉफी पाउडर को कुछ अन्य चीजों के साथ मिलाकर अपनी त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकते हैं. तो चलिए इनके बारे में जानते हैं विस्तार से.
क्यों फायदेमंद है कॉफी?
कॉफी के कई फायदे हैं और ग्लोइंग स्किन उनमें से एक है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और इसमें एंटी-एजिंग क्वालिटीज भी होते हैं. इसे मास्क और स्क्रब में मिलाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और त्वचा की सूजन और पफिंग भी काफी हद तक कम होती है. चलिए जानते हैं आप किस तरह से कॉफी को कुछ अन्य चीजों के साथ मिलाकर अपनी त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
कॉफी और हनी फेस मास्क
आप अपनी त्वचा की रंगत को निखारने के लिए कॉफी के साथ शहद को मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मास्क को तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच शहद को मिला देना होगा. एक छोटे से कटोरे में इन दोनों ही चीजों को अच्छे से मिला लें. पूरे चेहरे पर इसे अच्छे से लगाकर अब हल्के हाथों से मसाज भी करें. कोशिश करें कि यह आपकी आंखों पर न लग जाए. करीबन 20 मिनट तक इसे रहने दें और बाद में ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. इसके नियमित इस्तेमाल से एजिंग के लक्षणों और दाग-धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है.
कॉफी और दूध का फेस मास्क
अगर आप अपने चेहरे की रंगत को निखारना चाहते हैं तो आपको कॉफी और दूध से बने फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. इस मास्क को तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच ग्राउंड कॉफी में एक से दो चम्मच दूध को मिला देना है. इन दोनों ही चीजों को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा सा पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर गए लें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. अंत में गुनगुने पानी से अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें. अगर आपको इवन टोन स्किन चाहिए तो आपके लिए यह मास्क सबसे बेहतर साबित हो सकता है.
कॉफी और नींबू फेस मास्क
अगर आप अपनी त्वचा की रंगत को निखाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कॉफी और नींबू फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आपको एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस मिला देना है. इन दोनों ही चीजों को चेहरे पर अच्छे से लगा लें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. अंत में आपको गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लेना है. अगर आपकी स्किन टैन हो गयी है तो ऐसे में आपको इस फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा ग्लोइंग हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: इन चीजों के सेवन से जवानी में ही चेहरे पर दिखने लगेगा बुढ़ापा, डायट से आज ही करें रिमूव
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.