38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Pets Care In Holi: होली के रंगों से ऐसे करें अपने पालतू जानवरों का बचाव, ये हैं कुछ आसान टिप्स

Pets Care In Holi: होली का त्योहार अब कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस त्योहार में लोग खूब धूमधाम से रंग और गुलाल से खेलते हैं, जहां लोग इसका मजा उठाते हैं वहीं इस चीज का सबसे ज्यादा असर जानवरों पर होता है.

Pets Care In Holi: होली का त्योहार अब कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस त्योहार में लोग खूब धूमधाम से रंग और गुलाल से खेलते हैं, जहां लोग इसका मजा उठाते हैं वहीं इस चीज का सबसे ज्यादा असर जानवरों पर होता है, कई बार ये केमिकल वाले रंगों के कारण उन्हें कई तरह के इंफेक्शन हो जाते हैं और उनके लिए उन रंगों को निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे में ये हैं कुछ उपाय जिनसे आप इस होली अपने प्यारे जानवरों का खयाल रख सकते हैं.

Holi Skincare: होली के रंगों से करना है अपनी त्वचा का बचाव, तो ये हैं आप के लिए कुछ आसान उपाय

: Pets Care In Holi: होली के रंगों से ऐसे करें अपने पालतू जानवरों का बचाव, ये हैं कुछ आसान टिप्स

Pets Care In Holi: अपने पेट्स को रखें घर के अंदर

होली के दौरान जितना हो सके उतना अपने पेट्स को घर के अंदर रखें, क्योंकि बाहर रखने पर आप कितनी भी कोशिश कर लें वो गलती से होली के रंगों के कॉन्टैक्ट में आ सकते हैं. इसलिए ये सुनिश्चित करें कि जब तक होली का कार्यक्रम खत्म न हो जाए तो और सारे रंग साफ न हो जाए, तब तक अपने पेट्स को घर के अंदर ही रखें.

Pets Care In Holi: होली में अपने पेट्स को न खिलाएं मीठा

मीठा खाने से जानवरों में अक्सर कई तरह की समस्याएं होती हैं, उन्हें इसकी वजह से पेट से जुड़ी समस्या या बालों के झड़ने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. इसलिए उन्हें खुश हो कर पकवान खिलाने के बजाय उनका रेगुलर खाना ही खिलाएं.

Pets Care In Holi: अपने पेट्स को दें एक सेफ स्पेस

होली में शोर शराबों के वजह से अक्सर जानवर काफी डर जाते हैं. ऐसे में उनके लिए उस दिन एक सेफ जगह बनाएं जहां वो आराम से पूरा दिन बीता सके.

Pets Care In Holi: नाइट एक्सरसाइज पर ले जाएं

होली के दिन अगर सारा दिन आप के पेट्स घर पर रह कर परेशान हो जाएं तो उन्हें आप आराम से रात के समय जब सड़कें खाली हो जाए, तब सैर कराने के लिए ले जाएं. पूरे दिन घर में बंद रहने के बाद बाहर निकलने में उन्हें बेहद ही आनंद आएगा.

Pets Care In Holi: इमरजेंसी कॉन्टैक्ट रखें तैयार

अपने पेट्स को होने वाली किसी भी तरह की समस्या के लिए एक इमरजेंसी कॉन्टैक्ट तैयार रखें, अक्सर ऐसा होता है कि त्योहारों के दिन डॉक्टर भी मौजूद नहीं होते हैं. ऐसे में किसी ऐसे डॉक्टर से कॉन्टैक्ट में जरूर रहें जो उस दिन इमरजेंसी में आप के पेट को देखने के लिए तैयार हो.

Holi Fashion Tips: होली की शाम दिखें सबसे अलग, इस तरह खुद को करें तैयार

: Pets Care In Holi: होली के रंगों से ऐसे करें अपने पालतू जानवरों का बचाव, ये हैं कुछ आसान टिप्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें