Parenting Tips: आजकल मोबाइल, टीवी और खेल बच्चों का ध्यान जल्दी अपनी ओर खींच लेते हैं. ऐसे में बच्चों के लिए पढ़ाई पर ध्यान लगाना मुश्किल हो जाता है. बदलते माहौल और नई चीजों के कारण वे जल्दी भटक जाते हैं, इसलिए माता-पिता को पढ़ाई से जुड़ी कई परेशानियां होती हैं. इसी वजह से यह समझना जरूरी है कि कुछ आसान आदतें और सही माहौल बच्चों का ध्यान पढ़ाई की ओर लगा सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पढ़ाई में रुचि ले और मन लगाकर सीखे, तो यहां दिए गए पेरेंटिंग टिप्स जरूर पढ़ें.
Parenting Tips: बच्चों का पढ़ाई में ध्यान बढ़ाने के लिए अपनाएं ये असरदार उपाय
पढ़ाई के लिए शांत और साफ जगह बनाएं
एक शांत और व्यवस्थित जगह बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करती है. जब आसपास शोर या बिखराव होता है, तो बच्चे का ध्यान बार-बार भटक जाता है. इसलिए कोशिश करें कि बच्चे की स्टडी टेबल पर ज्यादा सामान न हो. साफ और आरामदायक माहौल बच्चे को ज्यादा देर तक पढ़ाई में व्यस्त रखता है.
मोबाइल और टीवी का समय तय करें
बच्चों को मोबाइल और टीवी पूरी तरह रोकना मुश्किल है, लेकिन इनके लिए समय तय करना जरूरी है. अगर स्क्रीन टाइम सीमित होगा, तो बच्चे के पास पढ़ाई के लिए भी सही समय बचेगा. बच्चों को समझाकर बताएं कि पढ़ाई खत्म होने पर वे मोबाइल या टीवी देख सकते हैं. इससे वे अपने समय को खुद मैनेज करना भी सीखेंगे.
पढ़ाई को मजेदार तरीके से कराएं
छोटे बच्चों को लंबे समय तक एक ही तरह से पढ़ाना मुश्किल होता है. इसलिए पढ़ाई में चित्र, रंग, कहानी या खेल का इस्तेमाल करें. जब पढ़ाई मजेदार बनती है, तो बच्चे खुद रुचि लेकर सीखने लगते हैं. इससे उनका ध्यान भी लंबे समय तक पढ़ाई में बना रहता है.
छोटे-छोटे ब्रेक दें
लगातार लंबे समय तक पढ़ाना जरूरी नहीं कि असरदार हो. छोटे बच्चों का ध्यान जल्दी भटकता है, इसलिए उन्हें समय-समय पर छोटे ब्रेक दें. इससे उनका दिमाग तरोताजा रहता है और वे दोबारा पढ़ाई में बेहतर तरीके से जुटते हैं. ब्रेक के दौरान हल्की गतिविधि या पानी पीने जैसी चीजें मदद करती हैं.
बच्चों की तारीफ करना न भूलें
जब बच्चे अच्छा काम करते हैं या नियमित पढ़ाई करते हैं, तो उनकी तारीफ जरूर करें. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे और अच्छा करने की कोशिश करते हैं. तारीफ बच्चों के मन में सकारात्मक भावना भरती है. यह उनके लिए प्रेरणा का काम करती है और पढ़ाई में उनकी रुचि बढ़ाती है.
उनकी समस्याएं समझने की कोशिश करें
कई बार बच्चे किसी विषय को समझ नहीं पाने की वजह से पढ़ाई में मन नहीं लगाते. ऐसे में गुस्सा करने के बजाय उनकी परेशानी समझें. उन्हें आसान भाषा में समझाने की कोशिश करें या अलग तरीके से पढ़ाएं. जब बच्चा अपनी समस्या खुलकर बता पाता है, तो उसका स्ट्रेस कम होता है और पढ़ाई में ध्यान बढ़ता है.
रोजाना एक तय रूटीन बनाएं
अगर बच्चों का रूटीन तय होगा, तो उनकी आदतें भी बेहतर बनेंगी. रोज एक ही समय पर पढ़ाई करने से उनका दिमाग उस समय सक्रिय होने लगता है. इससे पढ़ाई में ध्यान लगाने की क्षमता भी बढ़ती है. नियमित रूटीन बच्चों को अनुशासन भी सिखाता है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों की मोबाइल स्क्रीन की लत कम करने के लिए आसान, असरदार और रोज काम आने वाले तरीके
ये भी पढ़ें: Parenting Tips in Winter: सर्दियों में बच्चों की देखभाल के लिए जरूरी टिप्स, ताकि वे रहें हेल्दी और एक्टिव
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: पढ़ाई, व्यवहार और डेली रूटीन में बच्चे को बेहतर बनाने के लिए जरूरी गाइड और स्मार्ट तरीके
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

