27.1 C
Ranchi
Advertisement

Parenting Tips: बेटे की परवरिश में न करें ये गलतियां, वरना जिंदगीभर होगा पछतावा

Parenting Tips: इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ऐसी कौन सी आम गलतियां हैं जो माता-पिता को बेटे की परवरिश में नहीं करनी चाहिए.

Parenting Tips: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बेटा जीवन में सफल, समझदार और अच्छा इंसान बने. लेकिन यह सपना तभी पूरा हो सकता है जब उसकी परवरिश सोच-समझकर और भावनाओं को ध्यान में रखकर की जाए. आज के समय में बदलती सोच और समाज के दबाव के कारण कई बार मां-बाप अनजाने में ऐसी बातें कह या कर देते हैं जो बेटे के दिल और दिमाग पर गलत असर डालती हैं. परवरिश में सिर्फ खाना, कपड़े और पढ़ाई नहीं आती, बल्कि उसे इंसानियत, सम्मान और जिम्मेदारी भी सिखानी होती है. बेटे को सिर्फ मर्द नहीं, एक अच्छा इंसान बनाना ज्यादा जरूरी है. ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ऐसी कौन सी आम गलतियां हैं जो माता-पिता को बेटे की परवरिश में नहीं करनी चाहिए.

लड़का है, इसलिए रोना नहीं चाहिए

बेटा भी इंसान है, उसके भी भावनाएं होती हैं. अगर वह दुखी है तो उसे रोने दें और समझाएं. भावनाएं दबाना नहीं, समझना सिखाएं. इससे वह मानसिक रूप से मजबूत बनेगा.

बेटों को कभी-कभी ज्यादा आजादी दे दी जाती है

बहुत से माता-पिता सोचते हैं कि बेटा है, उसे छूट देनी चाहिए. लेकिन जरूरत से ज्यादा आजादी कई बार गलत राह पर ले जाती है. बेटा हो या बेटी, सीमाएं और अनुशासन सभी के लिए जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अच्छी पेरेंटिंग के लिए सबसे जरूरी बातें, हर माता-पिता जरूर पढ़ें

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: पेरेंटिंग में छोटी गलतियां, बड़े नुकसान, जानिए क्या न करें

घर के कामों से दूर रखना

अक्सर बेटों को घर के काम सिखाए ही नहीं जाते. ये सोच गलत है कि ये सिर्फ लड़कियों का काम है. बेटे को भी साफ-सफाई, खाना बनाना जैसे जरूरी काम सिखाना चाहिए ताकि वो आत्मनिर्भर बन सके.

गुस्से या सख्ती से हर बात सिखाना

हर बात पर डांटना या मारना बेटे को डरपोक या गुस्सैल बना सकता है. प्यार और समझदारी से बात समझाना ज्यादा असरदार होता है. बच्चा बात सुनता है जब उसे समझाया जाए, न कि डराया जाए.

सिर्फ पढ़ाई पर जोर देना, व्यवहार न सिखाना

अगर बेटा होशियार है, तो भी अच्छे संस्कार और व्यवहार बहुत जरूरी हैं. सिर्फ मार्क्स नहीं, इंसानियत और सम्मान भी सिखाना जरूरी है. समाज में वही बच्चा आगे बढ़ता है जो विनम्र हो.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या आप भी बच्चों को नंबर और रैंक से आंकते हैं? जानिए सही तरीका

तुलना करना

हर बच्चा अलग होता है. बेटे की तुलना दूसरों से करने से उसका आत्मविश्वास टूट सकता है. उसकी अच्छाइयों को पहचानें और उन्हें बढ़ावा दें.

‘मर्द बनो’ जैसे भारी शब्दों का दबाव न डालें

बेटों पर मर्दानगी का बोझ न डालें. उन्हें इंसान बनना सिखाएं, जो दयालु, समझदार और जिम्मेदार हो. जब वो अपनी असली पहचान को अपनाता है, तभी वह सच में मजबूत बनता है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: आपका बच्चा हमेशा झूठ बोलता है? जानिए इसका समाधान

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बिना वजह रोना और गुस्सा? बच्चों के ऐसे बिहेवियर को कैसे संभालें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel