27.6 C
Ranchi
Advertisement

Parenting Tips: अच्छी पेरेंटिंग के लिए सबसे जरूरी बातें, हर माता-पिता जरूर पढ़ें

Parenting Tips: इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी जरूरी बातें जो हर माता-पिता को जाननी चाहिए, ताकि वे अपने बच्चे को एक बेहतर इंसान बना सकें.

Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा खुश, समझदार और जिम्मेदार बने. लेकिन यह तभी मुमकिन है जब पेरेंटिंग सही ढंग से की जाए. बच्चों की परवरिश कोई आसान काम नहीं है, इसमें धैर्य, समझ और प्यार की बहुत जरूरत होती है. कई बार हम बिना जाने कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो बच्चे के भविष्य पर असर डाल सकती हैं. अच्छी पेरेंटिंग के लिए जरूरी है कि हम बच्चों के साथ सही व्यवहार करें, उनकी भावनाओं को समझें और उन्हें प्यार व सम्मान दें. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी जरूरी बातें जो हर माता-पिता को जाननी चाहिए, ताकि वे अपने बच्चे को एक बेहतर इंसान बना सकें.

बच्चों को समय दें

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में माता-पिता बच्चों को समय नहीं दे पाते. लेकिन बच्चों को सबसे ज्यादा जरूरत अपने माता-पिता की मौजूदगी की होती है. हर दिन थोड़ा समय उनके साथ बैठकर बात करें, खेलें या उनकी बातें सुनें. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और रिश्ता मजबूत होता है.

बच्चों की बात ध्यान से सुनें

बच्चे जब अपनी बातें बताना चाहें, तो ध्यान से और बिना टोके सुनें. इससे उन्हें लगेगा कि उनकी बातों की अहमियत है. सुनने से बच्चे अपने मन की बात खुलकर शेयर करते हैं. यह आदत उनकी सोच और भावनाओं को समझने में मदद करती है.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: पेरेंटिंग में छोटी गलतियां, बड़े नुकसान, जानिए क्या न करें

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या आप भी बच्चों को नंबर और रैंक से आंकते हैं? जानिए सही तरीका

गलतियों पर डांटने की बजाय समझाएं

बच्चे गलतियां करते हैं, क्योंकि वे सीख रहे होते हैं. अगर हर गलती पर उन्हें डांटेंगे तो वे डरने लगते हैं. डांटने की बजाय उन्हें प्यार से सही और गलत समझाएं. इससे वे सीखने लगते हैं और आपके साथ खुले रहते हैं.

अच्छा व्यवहार खुद अपनाएं

बच्चे सबसे पहले अपने माता पिता से ही सीखते हैं. अगर आप दूसरों से अच्छा व्यवहार करते हैं, तो बच्चा भी वैसा ही सीखेगा. इसलिए जो सीख आप देना चाहते हैं, पहले खुद अपनाएं. आप उनका पहला रोल मॉडल होते हैं.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: आपका बच्चा हमेशा झूठ बोलता है? जानिए इसका समाधान

बच्चों की तारीफ करें, आलोचना नहीं

जब भी बच्चा कुछ अच्छा करे, उसकी तारीफ करें. इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह अच्छा करने की कोशिश करेगा. बार-बार आलोचना करने से बच्चा खुद को कमतर समझने लगता है. प्यार भरी सराहना उन्हें सकारात्मक बनाती है.

हर बच्चे की तुलना न करें

हर बच्चा की अपनी अलग खासियत होती है. अगर आप किसी और से उसकी तुलना करेंगे तो उसका आत्मबल टूट सकता है. तुलना की बजाय उसकी खासियत को पहचानें और उसे बढ़ावा दें. इससे वह अपने आप पर गर्व करना सीखेगा.

संघर्ष और असफलता से न डरने दें

बच्चों को यह समझाना जरूरी है कि जीवन में हार भी होती है. अगर वे असफल हों तो उन्हें सहारा दें और समझाएं कि यही सीखने का तरीका है. इससे वे भविष्य में मजबूत बनेंगे. सफलता से ज्यादा जरूरी है असफलता में भी डटे रहना सीखना.

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बिना वजह रोना और गुस्सा? बच्चों के ऐसे बिहेवियर को कैसे संभालें

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों की जिद को कैसे समझें और संभालें, शांत दिमाग से पेरेंटिंग करें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel