Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा सफल, खुश और समझदार बने. लेकिन कई पेरेंट्स बिना जाने-समझे कुछ ऐसी छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जो बच्चों के विकास पर बड़ा असर डालती हैं. इन छोटी-छोटी बातों पर अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो बच्चे अंदर से कमजोर हो सकते हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे पेरेंटिंग की कुछ ऐसी गलतियां जो अक्सर माता पिता करते हैं. तो आइये जानते हैं की वे कौन सी गलतियां हैं जिसे पेरेंट्स को नहीं करना चाहिए.
तुलना दूसरों से करना
हर बच्चा अलग होता है और उसकी अपनी खासियत होती है. जब हम बच्चों की तुलना उनके दोस्तों, भाई-बहन या पड़ोसियों से करते हैं, तो उनका कॉन्फिडेंस कम हो जाता है. उन्हें लगता है कि वे कभी किसी की तरह नहीं बन पाएंगे. ये आदत बच्चों में हीन भावना पैदा कर सकती है.
हर बात पर डांटना या गुस्सा करना
अगर आप छोटी-छोटी बातों पर भी बच्चों को डांटते या चिल्लाते हैं, तो वे डरने लगते हैं. धीरे-धीरे वे आपसे अपने दिल की बात कहना बंद कर देते हैं. प्यार और समझ से समझाना ज्यादा असरदार होता है. इसलिए डांटने की बजाय बात करके समझाएं.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या आप भी बच्चों को नंबर और रैंक से आंकते हैं? जानिए सही तरीका
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: आपका बच्चा हमेशा झूठ बोलता है? जानिए इसका समाधान
ज्यादा आजादी या ज्यादा रोक-टोक देना
बहुत ज्यादा रोक-टोक करने से बच्चे विद्रोही हो सकते हैं और गलत रास्ते पर जा सकते हैं. वहीं, अगर आप उन्हें पूरी छूट दे देंगे, तो वे गलत फैसले भी ले सकते हैं. पेरेंटिंग में संतुलन बहुत जरूरी है. उन्हें सीमाएं बताएं लेकिन भरोसे के साथ.
मोबाइल या टीवी से ध्यान भटकाना
अक्सर हम बच्चों को चुप कराने के लिए फोन या टीवी दे देते हैं. ये आदत धीरे-धीरे उनकी सोचने और सीखने की शक्ति को कमजोर कर देती है. बच्चे असली दुनिया से कटने लगते हैं. कोशिश करें कि आप उनके साथ खेलें या बात करें.
बच्चों की बातों को न सुनना या नजरअंदाज करना
जब बच्चे कुछ कहना चाहते हैं और आप ध्यान नहीं देते, तो वे अंदर से दुखी हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि उनकी बातों की कोई अहमियत नहीं है. इससे उनके और आपके बीच दूरी बढ़ सकती है. बच्चों की बात को ध्यान से सुनें और उन्हें समझें.
हर चीज पर निर्णय खुद लेना
अगर हर बार आप ही उनके लिए फैसले लेंगे, तो वे आत्मनिर्भर नहीं बन पाएंगे. बच्चों को छोटा-छोटा निर्णय लेने दें ताकि उनमें सोचने और समझने की आदत बने. इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है. उन्हें गाइड करें, लेकिन उनके विचारों की कद्र भी करें.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बिना वजह रोना और गुस्सा? बच्चों के ऐसे बिहेवियर को कैसे संभालें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों की जिद को कैसे समझें और संभालें, शांत दिमाग से पेरेंटिंग करें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.