Parenting Tips: जब घर पर छोटे बच्चे होते हैं तो पैरेंट्स के लिए उन्हें एक सही सीख देना और सही रास्ता दिखाना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब बच्चे एक बार बड़े हो जाते हैं तो उनमें बदलाव कर पाना आसान नहीं होता है. एक्सपर्ट्स की अगर मानें तो बच्चे उस समय चीजों को सबसे तेजी से सीखते हैं जब उनकी उम्र 15 से लेकर 18 साल के बीच होती है. इस समय को ही सबसे ज्यादा नाजुक बताया गया है. यह वह उम्र होती है जब आपके बच्चे का चीजों के प्रति नजरिया बदलता है और वे अपनी आजादी की डिमांड आपसे कर बैठते हैं. अगर आप इस समय उनकी परवरिश सही से नहीं करते हैं या फिर उन्हें सही रास्ता नहीं दिखाते हैं तो आगे चलकर वे गलत रास्ते में भी चले जाते हैं. आपके बच्चे गलत रस्ते में न चले जाएं इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने बच्चे को 15 से लेकर 18 साल के बीच जरूर सिखानी चाहिए। तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
मां से ना छिपाये कोई भी बात
यह बात तो हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है लेकिन कोई भी बच्चा अगर सबसे ज्यादा किसी पर भरोसा करता है तो वह और कोई नहीं बल्कि उसकी मां होती है. यह एक मुख्य कारण है कि एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आपको अपने बच्चे से हर बात उसकी मां से शेयर करना सिखाना चाहिए. बात अच्छी हो या फिर बुरी आपको अपने बच्चे को उसे मां से शेयर करने के लिए मोटिवेट करना चाहिए. जब आपके बच्चे अपने प्रॉब्लम्स आपसे शेयर करते हैं तो आप उन्हें गलत रास्ते में जाने से रोक सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: मॉडर्न पैरेंट्स की ये 4 गलतियां उनके बच्चे को बनी रही हैं कमजोर, भविष्य भी हो रहा बर्बाद
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों को दवाई खिलाने से पहले जरूर जान लें ये 5 बातें, छोटी सी गलती से बिगड़ सकती है उनकी सेहत
मेहनत और पेशेंस की कीमत
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे जीवन में कोई गलत कदम न उठाये तो ऐसे में आपको उन्हें यह जरूर बताना चाहिए कि उनका जीवन काफी बड़ा है और उनकी पूरी जिंदगी अभी बाकी है. अपने बच्चे को यह बात बताएं कि उनकी जिंदगी काफी बेहतरीन होने वाली है अगर वे एक लक्ष्य को निर्धारित करें और उसे हासिल करने के लिए जमकर मेहनत करे. इसके अलावा अपने बच्चे को यह भी बताएं कि हो सकता है पहली बार में मेहनत करने के बावजूद भी सफलता न मिले लेकिन अगर वे पेशेंस रखकर चीजों को करते हैं तो उन्हें सफलता जरूर मिलेग. जब आप उन्हें यह सीख देते हैं तो वे निराश होकर कोई गलत कदम नहीं उठाते हैं.
सही दोस्त चुनना सिखाएं
बच्चे काफी जल्दी किसी से भी इम्प्रेस होकर उससे दोस्ती कर लेते हैं. ऐसे में यह और भी जरूरी हो जाता है कि आप अपने बच्चे को सही दोस्त चुनने की कला सिखाएं. उसे बताएं कि एक सही दोस्त उसे हमेशा ही सही रास्ता दिखाएगा और जीवन में सफल होने में मदद करेगा. वहीं, एक गलत दोस्त उसे जीवन में कभी भी सफलता की ओर बढ़ने नहीं देगा. जब आप उसे सही दोस्त चुनना सिखा देते हैं तो वह जीवन में कभी गलत दोस्त बनाकर बर्बाद नहीं होता.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: कहीं आप भी बच्चों को टीवी दिखाते हुए खाना खिलाने की तो नहीं करते हैं गलती? जान लें क्या होता है अंजाम

