Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा न सिर्फ पढ़ाई में अच्छा हो बल्कि उसकी थिंकिंग, इमेजिनेशन और क्रिएटिविटी भी बेहतरीन हो. क्रिएटिविटी बच्चे की थिंकिंग को खुला बनाती है, प्रॉब्लम सॉल्विंग की कैपेसिटी बढ़ाती है और उन्हें कॉन्फिडेंट भी बनाती है. बच्चों की क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए आपको महंगे गैजेट्स या बड़े कोर्स की जरूरत नहीं है, बल्कि कुछ आसान और मजेदार एक्टिविटीज अपनाकर आप उनके अंदर छुपी क्रिएटिविटी को बाहर ला सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे को उसके क्लास में सबसे ज्यादा क्रिएटिव बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं 6 आसान और असरदार एक्टिविटीज.
ड्रॉइंग और पेंटिंग
बच्चों की क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए उन्हें रंगों और ब्रशों के साथ समय बिताने दें. उन्हें किसी खास थीम के बजाय खुली आजादी दें कि वे जो चाहें बनाएं. ड्रॉइंग और पेंटिंग से बच्चे अपने थॉट्स को रंगों के जरिए व्यक्त करना सीखते हैं और उनकी इमेजिनेशन पावर मजबूत होती है.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे को बनना चाहते हैं एक बेहतर लीडर और सफल इंसान? ये कारगर टिप्स आएंगे आपके काम
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बिना डांटे बच्चों को कैसे समझाएं? अपनाएं ये पॉजिटिव पेरेंटिंग टिप्स
स्टोरी टेलिंग गेम
बच्चों को कोई छोटी सी तस्वीर दिखाकर उनसे कहानी बनाने को कहें या कहानी का आधा हिस्सा सुनाकर आगे का हिस्सा खुद बनाने दें. इससे उनकी सोचने की कैपेसिटी और शब्दों के साथ खेलने की आदत बढ़ेगी. आप चाहें तो इसे फैमिली गेम नाइट में शामिल कर सकते हैं.
डू इट योरसेल्फ क्राफ्ट प्रोजेक्ट
घर में मौजूद पुराने कार्डबोर्ड, बटन, रिबन या वेस्ट मटेरियल से बच्चों को कुछ नया बनाने दें. जैसे पेन होल्डर, फोटो फ्रेम या ग्रीटिंग कार्ड. इस तरह के डू इट योरसेल्फ प्रोजेक्ट बच्चों को रिसोर्सफुल और इनोवेटिव बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे की पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स को बनाना चाहते हैं बेहतर? ये 6 आसान टिप्स आएंगे आपके काम
आउटडोर नेचर एक्टिविटी
बच्चों को क्रिएटिव बनाने के लिए उन्हें पार्क या गार्डन ले जाकर उन्हें पत्ते, फूल, पत्थर आदि इकट्ठा करने दें और उनसे कुछ नया बनाने को कहें. नेचर के साथ जुड़ाव से उनकी ऑब्जर्वेशन स्किल और क्रिएटिव आइडियाज दोनों बढ़ते हैं.
रोल प्ले गेम
बच्चों को अलग-अलग किरदार निभाने दें, जैसे डॉक्टर, टीचर, शेफ या न्यूज रिपोर्टर. इस तरह के रोल प्ले से उनकी कम्युनिकेशन स्किल, इमैजिनेशन और कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी होती है.
म्यूजिक और डांस टाइम
बच्चों को गाने सुनने, गाने गाने या डांस करने के लिए मोटिवेट करें. आप घर में म्यूजिक टाइम रख सकते हैं जिसमें हर कोई अपना टैलेंट दिखाए. इससे बच्चों की आर्टिस्टिक स्किल्स और एक्सप्रेशन पावर बेहतर होती है.

