Parenting Tips: बच्चों को सही राह दिखाना हर माता-पिता की जिम्मेदारी होती है, लेकिन अक्सर यह सोचकर कि बच्चा समझ नहीं रहा या गलती दोहरा रहा है, हम डांटना शुरू कर देते हैं. हालांकि, बार-बार डांटने से बच्चे डर जाते हैं और कई बार जिद्दी भी हो जाते हैं. ऐसे में पॉजिटिव पेरेंटिंग का तरीका अपनाना जरूरी होता है जिससे बच्चा बिना डर के सीखे और आपके करीब बना रहे. अगर आपके घर पर छोटे बच्चे हैं और वे एक बार में आपकी बातों को नहीं समझ रहे हैं और बार-बार वही गलती दोहरा रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काफी काम की है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चों को बिना डांटे चीजों को समझा सकते हैं. चलिए इन टिप्स के बारे में जानते हैं विस्तार से.
शांत रहकर बात करें
जब बच्चा गलती करता है, तो गुस्से में रिएक्ट करने की बजाय पहले खुद को शांत करें. इसके बाद प्यार से समझाएं कि उन्होंने क्या गलत किया और आगे कैसे सुधारा जा सकता है. बता दें शांत माहौल में कही गई बात बच्चे जल्दी समझते हैं.
बच्चों की बातें सुनें
अक्सर हम बच्चों को सिर्फ आदेश देते हैं लेकिन उनकी बात नहीं सुनते. इसकी जगह पर जब आप उन्हें ध्यान से सुनते हैं, तो वे भी आपकी बात को वैल्यू देते हैं. इससे रिश्ते में भरोसा बढ़ता है.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या आपको अपने बच्चे को देना चाहिए पॉकेट मनी? फायदे और नुकसान जानकर लें सही फैसला
ऑप्शन देकर समझाएं
बच्चे जब गलत व्यवहार करें तो उन्हें डांटने के बजाय सही ऑप्शन दिखाएं. जैसे अगर बच्चा खिलौने फेंक रहा है तो उसे कहें, “अगर गुस्सा आया है तो मम्मी से बात करो, खिलौना फेंकने से वह टूट जाएगा.”
अच्छे व्यवहार की तारीफ करें
जब बच्चा कुछ अच्छा करे तो उसकी तारीफ करें. जब आप ऐसा करते है तो बच्चे को यह समझ आता है कि अच्छे व्यवहार की सराहना की जाती है और वह अच्छे व्यवहार को दोहराने की कोशिश करता है.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों को सही और गलत में फर्क कैसे सिखाएं? आसान भाषा में समझें कुछ जरूरी बातें
गलतियों से सीखने का मौका दें
बच्चे से गलती हो जाए तो उसे सजा देने की बजाय समझाएं कि यह गलती क्यों गलत थी और उससे क्या सीख मिल सकती है. बच्चों को सिखाने या फिर समझाने का यह तरीका उन्हें लंबे समय तक याद रहता है.
रूल्स और लिमिट्स प्यार से समझाएं
बच्चों को यह बताना जरूरी है कि घर में कुछ रूल्स हैं लेकिन उन्हें जबरदस्ती नहीं थोपना चाहिए प्यार से और रोजमर्रा की बातों में रूल्स को शामिल करें, ताकि बच्चा उन्हें आसानी से अपनाए.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या होगा जब आप अपने बच्चों को पहनाने लगेंगे चांदी? जानें चौंकाने वाले फायदे

