22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Oats Mango Smoothie Recipe: गर्मी में पाएं आम की मिठास और सेहत का डबल डोज, ट्राय करें ओट्स मैंगो स्मूदी

Oats Mango Smoothie Recipe: ओट्स मैंगो स्मूदी फाइबर, विटामिन्स और नेचुरल शुगर से भरपूर होती है, जो न सिर्फ शरीर को ठंडक देती है, बल्कि एनर्जी से भी भर देती है. आइए, जानते हैं इस आसान, झटपट बनने वाली और स्वादिष्ट स्मूदी की रेसिपी.

Oats Mango Smoothie Recipe: गर्मी जहां एक तरफ आग बरसाता है, तो वहीं दूसरी तरफ अपनी तेज उमस के साथ आम जैसे रसीले फलों का तोहफा भी लेकर आता है. ऐसे में फलों के राजा आम की रसीली मिठास जब ओट्स की पौष्टिकता से मिलती है, तो तैयार होती है एक शानदार हेल्दी ड्रिंक, ओट्स मैंगो स्मूदी. यह स्मूदी फाइबर, विटामिन्स और नेचुरल शुगर से भरपूर होती है, जो न सिर्फ शरीर को ठंडक देती है, बल्कि एनर्जी से भी भर देती है. बच्चों से लेकर बड़े तक सभी के लिए यह परफेक्ट समर ब्रेकफास्ट या स्नैक ऑप्शन है. ऐसे में आइए, जानते हैं इस आसान, झटपट बनने वाली और स्वादिष्ट स्मूदी की रेसिपी.

सामग्री

  • मीठे आम – 4 बड़े
  • ओट्स – 30 ग्राम
  • दूध – 220 मिली
  • चीनी या शहद – 60 ग्राम
  • दही – 320 मिली
  • बादाम – 5

ये भी पढ़ें: Matka Malai Kulfi Recipe: बाजार जैसी मटका मलाई कुल्फी अब घर पर बनाएं, गर्मी में पाएं ठंडक और मिठास का डबल स्वाद

ये भी पढ़ें: Mango Rabri Recipe: आम का स्वाद दोगुना करें, ठंडी मैंगो राबड़ी बनाने की आसान रेसिपी

वि​धि

  1. ओट्स मैंगो स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले आम अच्छे से धोकर छील लें. फिर इसे स्लाइस में काटकर अलग रखें.
  2. अब एक सॉस पैन में मीडियम आंच पर दूध गरम करें. इसमें ओट्स डालें और कुछ मिनट तक पका लें. फिर आंच बंद कर दें. आंच बंद करने के तुरंत बाद इसमें चीनी या शहद डालें और अच्छी तरह से मिलाएं. फिर इसे पूरी तरह ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
  3. बादाम को मिक्सर में दरदरा पीस लें.
  4. अब आम, ओट्स, बादाम, चीनी और दही को एक साथ मिक्सर में पीस लें जब तक यह चिकना न हो जाए.
  5. इसे एक घंटे के लिए फ्रिज में रखें और ठंडा ठंडा ओट्स मैंगो स्मूदी परोसे और एन्जॉय करें.

ये भी पढ़ें: Kharbooje ki Kheer Recipe: गर्मियों में स्वाद और सेहत का मजा, बनाएं टेस्टी खरबूजे की मलाईदार खीर

ये भी पढ़ें: Mango Sandwich Recipe: आम से बनाएं टेस्टी सैंडविच डेसर्ट, गर्मी में पाएं ठंडक और मिठास

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel