Numerology: अंकशास्त्र एक ऐसी एंशिएंट नॉलेज है जिसमें अंकों या फिर नंबर्स के माध्यम से इंसान के स्वभाव, किस्मत और जीवन किस दिशा में जाएगी यह बातें पता चलती है. डेट ऑफ बर्थ के आधार पर हर व्यक्ति का एक लाइफ पाथ नंबर’ बनता है, जो उसकी जिंदगी से जुड़े कई डीप सीक्रेट्स खोलता है. कहा जाता है कि यह नंबर ही तय करता है कि कोई व्यक्ति किस्मत से कितना पैसा, नाम और शोहरत कमायेगा. खासतौर पर कुछ मूलांक या नंबर्स ऐसे भी होते हैं जिनके जीवन में पैसों से जुड़ी समस्याएं कभी भी नहीं होती. आइए जानते हैं अंकशास्त्र के अनुसार कौन से वो 5 नंबर हैं, जिन्हें जीवन में पैसे की तंगी शायद ही कभी आती है.
लाइफ पाथ नंबर 1 वाले होते हैं लीडर और विनर
अंकशास्त्र के अनुसार जिन लोगों का लाइफ पाथ नंबर 1 होता है वे जन्म से ही लीडर माने जाते हैं. इनमें फैसले लेने की कैपेसिटी और कॉन्फिडेंस इतना गजब का होता है कि ये हमेशा दूसरों से आगे निकल जाते हैं. इनका फोकस और मेहनत इन्हें काफी जल्दी सफलता दिलाती है और पैसों की कमी इनके जीवन में कभी नहीं आती है. बिजनेस, पॉलिटिक्स या मैनेजमेंट से जुड़े काम में ये खूब नाम और पैसा कमाते हैं.
यह भी पढ़ें: Numerology: जीवन हो जाएगा बर्बाद अगर इन तारीखों में जन्मे लोगों से कर ली शादी, दुख और तकलीफ के साथ पड़ेगा जीना
यह भी पढ़ें: Numerology: पर्वत की तरह अपने बातों पर अड़े रहते हैं इस मूलांक के लोग, मुसीबतों का डटकर करते हैं सामना
लाइफ पाथ नंबर 3 वाले होते हैं क्रिएटिव और किस्मत वाले
अंकशास्त्र के अनुसार नंबर 3 वाले लोग बेहद क्रिएटिव और किस्मत के धनी माने जाते हैं. इनका दिमाग आइडियाज से भरा रहता है और इन्हें सही समय पर सही मौके मिल ही जाते हैं. इन लोगों को पैसों और शोहरत दोनों का सुख मिलता है. अक्सर देखा गया है कि ये लोग आर्ट, मीडिया, टीचिंग और पब्लिक रिलेशन से जुड़े फील्ड्स में सफलता पाते हैं. इनके जीवन में पैसों की कमी टिक नहीं पाती क्योंकि इनकी किस्मत भी हमेशा साथ देता है.
लाइफ पाथ नंबर 5 वाले होते हैं मल्टीटैलेंटेड और रिस्क लेने वाले
अंकशास्त्र के अनुसार नंबर 5 वाले लोग बहुत ही एडवेंचरस और रिस्क लेने वाले होते हैं. ये नई-नई चीजें ट्राई करने से कभी डरते नहीं और इसी वजह से इनके पास पैसे कमाने के कई स्रोत रहते हैं. बिजनेस, मार्केटिंग, ट्रेवलिंग और टेक्नोलॉजी इनके लिए बेहतरीन फील्ड माने जाते हैं. इनकी तेजी से सोचने और मौके पकड़ने की क्षमता इन्हें आर्थिक रूप से बहुत मजबूत बनाती है.
यह भी पढ़ें: Numerology: अरबों की संपत्ति के मालिक बनते हैं इस मूलांक के लोग, जीवन में नहीं रहती किसी चीज की कमी
लाइफ पाथ नंबर 6 वाले होते हैं लग्जरी और कम्फर्ट वाले
अंकशास्त्र के जानकारों के अनुसार नंबर 6 वाले लोग जीवन में सुख-सुविधा और लग्जरी के लिए जाने जाते हैं. इनका लाइफ पाथ इन्हें हमेशा ऐसे काम की ओर ले जाता है, जहां से इन्हें पैसों और शोहरत दोनों मिलें. यह लोग बिजनेस, होटल, आर्ट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अच्छा पैसा कमाते हैं. इनके जीवन में फिनांशियल स्टेबिलिटी बनी रहती है और पैसा इनके पास बार-बार आता रहता है.
लाइफ पाथ नंबर 8 वाले होते हैं मेहनती और करिश्माई
अंकशास्त्र के अनुसार नंबर 8 वाले लोगों को अक्सर कर्मयोगी कहा जाता है. ये लोग कठिन मेहनत से जीवन में बड़ी अचीवमेंट्स हासिल करते हैं. भले ही शुरुआत में इन्हें संघर्ष करना पड़े, लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरता है, पैसा और तरक्की इनके कदम चूमती है. बिजनेस, रियल एस्टेट और फाइनेंस से जुड़े फील्ड्स में नंबर 8 वाले लोग बड़ी सफलता पाते हैं.
लाइफ पाथ नंबर निकालने का तरीका
मान लीजिए किसी का जन्म 20 फरवरी 1995 को हुआ है.
महीना (2) = 2.
दिन (20) = 2 + 0 = 2. (या 20 = 2+0 = 2).
साल (1995) = 1 + 9 + 9 + 5 = 24.
वर्ष का अंक 24 = 2 + 4 = 6.
महीना, दिन और साल को जोड़ें: 2 + 20 + 1 + 9 + 9 +5 = 46. (यह एक तरीका है).
या, महीना (2) + दिन (20) + साल (24) = 2 + 20 + 24 = 46.
दोहरे अंकों को जोड़ें: 4 + 6 = 10, फिर 1 + 0 =1. अब आपका लाइफ पाथ नंबर 1 है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

